Move to Jagran APP

जुलाई में लॉन्च होंगी ये 3 नई कारें, 2 SUVs और 1 MPV भी शामिल; पढ़िए क्या कुछ होगा खास

New Car Launch In July आने वाले दिनों में भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक एसयूवी और एमपीवी लॉन्च होने वाली है।मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई को मार्केट में एंगेज 3 रो वाली प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च करने की घोषणा की है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 10 Jun 2023 09:39 AM (IST)
Hero Image
3 New Cars To Launch In July – 2 SUVs, 1 MPV
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी और एमपीवी  की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लोग इन कारों को खरीदने के लिए लंबे समय तक का इंतजार करने को भी तैयार है। आने वाले दिनों में भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक एसयूवी और एमपीवी लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए जुलाई में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

Maruti Engage

भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई साल से राज करते आ रही है। मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई को मार्केट में एंगेज 3 रो वाली प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। नया मॉडल टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का री-बैज वेरिएंट है। नई एंगेज को हाईक्रॉस से अलग करने के लिए मारुति सुजुकी अपनी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव करेगी। इसमें नए फ्रंट फेसिया आएगा, जो ग्रैंड विटारा के समान दिखाई देगी। नए कलर स्कीम को छोड़कर केबिन में कोई खास बदलाव नहीं होगा। ADAS तकनीक के साथ आने वाला मारुति का पहला मॉडल है। आपको बता दें, ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। एक 2.0L एटकिन्सन साइकिल इंजन जिसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक और एक 2.0L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल है।

New Kia Seltos

किआ जुलाई में भारतीय बाजार में सेल्टोस मध्यम आकार की एसयूवी को लॉन्च करेगी। आपको बता दें, अपडेटेड सेल्टोस पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। नए मॉडल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार नए अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी। इसमें नए टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी डीआरएल, नए टेलगेट और संशोधित टेल-लाइट्स और एलॉय व्हील्स का नया सेट आएगा। केबिन के अंदर , एसयूवी को एक नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक नई कनेक्टेड स्क्रीन मिलेगी। SUV को ADAS तकनीक भी मिलेगी, जो नई Hyundai Verna पर दी गई सुविधाओं के समान होगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160PS और 253 Nm का टार्क जनरेट करता है। अन्य इंजन ऑप्शन के तौर पर इसमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल मिलता है।

Hyundai Exter

हुंडई 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करेगी। हुंडई एक्सटर मॉडल लाइनअप में कुल 15 वेरिएंट (8 पेट्रोल मैनुअल, 5 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 2 सीएनजी) मिलेगा। यह 1.2-लीटर 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 83bhp और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट में ये  69bhp की पावर और 95.2Nm का टार्क  जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट  शामिल है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं।