Move to Jagran APP

Upcoming SUV: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, Nexon और Brezza की बढ़ेंगी मुश्किलें

Skoda की ओर से मार्च 2025 में भारतीय बाजार के अंदर नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की जाएगी। स्थानीय MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित होने वाली से कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक के साथ कंपोनेंट साझा करेगी। आगामी 2025 हुंडई वेन्यू को Q2Xi कोडनेम दिया गया है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में ये काफी बेहतर होने वाली है। आइए अपकमिंग Compact SUVs के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 13 Jul 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बाजार में 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा Compct SUVs की मांग है। इस सेगमेंट में Tata Nexon, Tata Punch और Maruti Brezza जैसी कार शामिल हैं। लगातार बढ़ रही मांग का फायदा उठाते हुए ऑटोमेकर इस सेगमेंट में नए प्रोडक्ट पेश करने वाले हैं। लिस्ट में Skoda से लेकर Hyundai और Kia का नाम शामिल है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Skoda Compact SUV

स्कोडा की ओर से मार्च 2025 में भारतीय बाजार के अंदर नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की जाएगी। स्थानीय MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित होने वाली से कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक के साथ कंपोनेंट साझा करेगी। इसके डिजाइन में स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइल को दिखाने की उम्मीद है, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, स्लेटेड ग्रिल और साफ लाइन्स हैं, जो छोटी कुशाक जैसी दिखती हैं।

यह भी पढ़ें- Upcoming MPVs: भारतीय बाजार में जल्द एंट्री मारेंगी ये नई एमपीवी, जानें डिटेल्स

New Gen Hyundai Venue

आगामी 2025 हुंडई वेन्यू को Q2Xi कोडनेम दिया गया है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में ये काफी बेहतर होने वाली है। ये संभवतः मौजूदा जनरेशन वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन यह मौजूदा स्पेस की कमी को पूरा कर सकती है। डिजाइन संकेत पैलिसेड और क्रेटा फेसलिफ्ट से मिलते-जुलते हो सकते हैं, जो हुंडई की नवीनतम डिजाइन लैंग्वेज को दर्शाता है।

Kia Syros

किआ भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार आगामी साइरोस एसयूवी के साथ कर रही है। इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है। सोनेट और सेल्टोस के बीच प्लेस होने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को क्लैविस के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब किआ द्वारा ट्रेडमार्क हासिल करने के बाद इसे साइरोस कहा जा सकता है। क्लैविस नाम साइरोस के ईवी वर्जन को दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Tata Curvv कूप एसयूवी इस दिन मारेगी एंट्री, कंपनी ने किया लॉन्च डेट का एलान