Move to Jagran APP

इस दिवाली घर ले आइये ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, ये हैं ऑप्शन

अगर आप ज्यादा माइलेज वाली एक कम कीमत की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये 5 ऑप्शन आपकी जेब में फिट हो सकते हैं।

By Bani KalraEdited By: Updated: Tue, 26 Sep 2017 05:11 PM (IST)
Hero Image
इस दिवाली घर ले आइये ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, ये हैं ऑप्शन
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सीजन चल रहा है और हमेशा की तरह इस बार भी टू-व्हीलर्स शोरूम देर रात तक खुल रहे हैं। सीजन का टाइम है और हर कोई ज्यादा से ज्यादा बिक्री करना चाहता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए इन दिनों कई अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा माइलेज वाली एक कम कीमत की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये 5 ऑप्शन आपकी जेब में फिट हो सकते हैं।

ऑटो एक्सपर्ट की राय
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि ज्यादा माइलेज के लिए 100-110cc इंजन वाली बाइक्स ही खरीदना फायदेमंद रहता है। वही इनकी मेंटेनेंस भी जेब पर भारी नहीं पड़ती। इस समय हीरो, होंडा, TVS जैसे कंपनियां अच्छे मॉडल बना रही हैं। अगर रोजाना 30 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो 100cc और 110cc बाइक्स बेस्ट रहेंगी।

TVS विक्टर
कीमत 55 हजार रुपए
इंजन: 110cc

TVS ने हाल ही में अपनी नई विक्टर को पेश किया है, जोकि अब पहले से ज्यादा नई नजर आती है। दिल्ली में विक्टर के नए संस्करण की कीमत 55,000 रुपये रखी है। इंजन की बात करें तो बाइक में 110cc का इंजन लगा है, जो 9.3 bhp की पॉवर और 9.4 Nm का टार्क देता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियर लगे हैं। TVS का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर की माइलेज देगी। विक्टर अपने सेगमेंट की ऐसी बाइक है जो 125cc इंजन वाली बाइक को कड़ी चुनौती देती है।

होंडा लिवो
कीमत 54,331 रुपए से शुरू
इंजन: 110cc

होंडा की 110cc इंजन वाली बाइक लिवो एक स्टाइलिश बाइक के रूप में जानी जाती है वही इसका डिजाइन भी इसे एक बड़ी बाइक जैसा फील देता है। फीचर्स के तौर पर बाइक में मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक लगाई गई है।पावर इंजन की बात करें बाइक में 109.19cc सिंगल सिलेंडर मिल इंजन दिया गया है। जोकि 8.31bhp की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 54,331 रुपए से शुरू होती।

यामाहा सलुटो RX
कीमत 47,721 रुपये
इंजन: 110cc

यामाहा की नई सलुटो बाइक 110cc सेगमेंट में आई है बिल्ट क्वालिटी और डिजाइन के मामले में यह बाइक आपको पसंद आएगी। इसकी लम्बी सीट आरामदायक है। 110cc इंजन वाली यह बाइक एक लीटर में 82 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। डेली यूज के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। अगर यामाहा के फैन हैं तो इस बाइक को आप चुन सकते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 47,721 रुपये है, बाइक अच्छी है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा थोड़ी ज्यादा है।

महिंद्रा सेंचुरो
कीमत 43,250 रुपये से शुरू
इंजन: 110cc

सेंचुरो महिंद्रा की एक किफायती बाइक है। इसमें माइलेज और परफॉरमेंस का तालमेल अच्छा है, और यही वजह से कि अभी तक इस बाइक को पसंद किया जा रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें 106.4cc का MCi5, सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.5 ps की पॉवर और 8.5 nm टार्क देता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियर लगे है पॉवर से साथ-साथ बाइक में माइलेज का तड़का भी लगा है। कीमत की बात करें तो सेंचुरो सीरिज में 5 ,मॉडल आते हैं जिनकी कीमत 43,250 रुपये से शुरू होती है।

हीरो स्प्लेंडर प्रो
माइलेज: 93.2kmpl
कीमत: 47,500 रूपये से शुरू

हीरो की स्प्लेंडर प्रो यूथ को टारगेट करने के लिए पेश की गई है, इसका स्पोर्टी लुक्स पहले से बेहतर नजर आता है लेकिन मीटर कंसोल बहुत पुराने स्टाइल में है और यहां काफी सुधार की जरूरत है। इंजन की बात करें तो इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है जो 8.36ps पॉवर और 8.05 nm टार्क देता है। एक लीटर में यह बाइक 93.2 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47,500 रूपये से शुरू होती है।