Maruti Suzuki Jimny की ये 5 खूबियां इसे खरीदने के लिए कर देंगी मजबूर
Maruti Suzuki Jimny मजबूत लैडर फ्रेम कॉइल स्प्रिंग के साथ 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन पर्याप्त अप्रोच ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल के साथ एक गंभीर ऑफ-रोड मशीन है। उम्मीद है कि कंपनी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी को 7 जून को लॉन्च करेगी। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 29 May 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपनी बहुप्रतिक्षित लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को भारतीय बाजार में लॉन्च करने को तैयार है। वैसे तो सुजुकी जिम्नी की कहानी 1970 में शुरू हुई थी लेकिन भारत आते-आते इसे 50 साल से भी ज्यादा समय लग गया।
दुनिया भर में अपनी रेगेड स्टाइल और बेजोड़ ऑफ-रोड क्षमता के लिए जाने जाने वाली Maruti Jimny को अब भारतीय सड़कों पर भी दौड़ते हुए देखा जा सकेगा। आइए लॉन्च से पहले इसके 5 रोचक तथ्यों पर एक नजर डालते हैं।
50 साल की विरासत
दुनियाभर में Maruti Jimny को पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय से बेचा जा रहा है। शुरुआत में ये 359cc, टू-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इनलाइन ट्विन इंजन द्वारा संचालित थी और इसका निर्माण HMC (होप मोटर कंपनी) के तहत किया गया था। साल 1960 में Suzuki ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था।
इसके बाद पहली पीढ़ी की Jimny (LJ80) को 1970 में 800cc, 4-स्ट्रोक, 4-सिलेंडर इनलाइन इंजन के साथ पेश किया गया था। रोचक बात ये है कि मारुति जिप्सी ने भी शुरू में व्हीलबेस साझा करने के अलावा अपने कुछ डिजाइन बिट्स को भी सुजुकी जिम्नी से प्राप्त किया था।