Move to Jagran APP

खरीदने से पहले Honda NX500 ADV के बारे में जान लीजिए ये 5 अहम बातें, इन कलर ऑप्शन में ऐसे करें बुक

Honda NX500 में CB500X जैसा ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह 471 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड है। इसमें 4-स्ट्रोक डीओएचसी निर्माण है और ये 8600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। Honda अपनी NX500 को तीन रंग विकल्पों- ग्रैंड प्रिक्स रेड मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में पेश करती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
आइए, Honda NX500 ADV की 5 अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय बाजार में Transalp 750 एडवेंचर टूरर को 5.9 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये नई ADV लाइनअप में CB500X की जगह लेगी। हम आपके लिए नई होंडा एनएक्स500 से संबंधित 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

Honda NX500 में CB500X जैसा ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह 471 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो लिक्विड-कूल्ड है। इसमें 4-स्ट्रोक डीओएचसी निर्माण है और ये 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।

स्पेसिफिकेशन

होंडा एक स्टील डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम का उपयोग कर रही है, जो सामने शोवा 41 मिमी एसएफएफ-बीपी अपसाइड-डाउन फोर्क्स और 5-स्टेज प्रीलोड एडजस्टर के साथ पीछे एक प्रो-लिंक मोनोशॉक द्वारा सस्पेंडेड है।

ब्रेकिंग ड्यूटी को आगे की तरफ दो-पिस्टन कैलिपर के साथ दोहरी 296 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 1-पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क द्वारा किया जाता है। इसे स्टैंडर्ड रूप से डुअल चैन एबीएस दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Zontes ने अपनी 350R, 350X और 350T मोटरसाइकिलों के प्राइस में की 48 हजार तक की कटौती, यहां जानिए नई कीमतें

फीचर्स

NX500 में 5-इंच TFT फुल-कलर TFT स्क्रीन और होंडा रोडसिंक फीचर दिया गया है। ये फीचर iOS के साथ-साथ एंड्रॉइड पर भी उपलब्ध है। इससे आप म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल और टर्न-बाय टर्न नेविगेशन का लाभ उठा सकते हैं।

होंडा एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी पेश कर रही है, जिसे कंपनी होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल कहती है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है।

डिलीवरी डिटेल

Honda NX500 को CBU या कंप्लीटली बिल्ट यूनिट रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया गया है। इस वजह से एनएक्स500 की कीमत 5.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस मोटरसाइकिल की बुकिंग केवल होंडा की बिगविंग डीलरशिप पर खुली है।

कलर ऑप्शन

Honda अपनी NX500 को तीन रंग विकल्पों में पेश कर रही है। इसमें ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Electric Vehicles को जल्द मिल सकता है सस्ता और टिकाऊ बैटरी विकल्प, MIT के शोधकर्ताओं ने किया इनोवेशन