Move to Jagran APP

Ola Roadster Pro को खास बनाती हैं 5 बातें, टचस्क्रीन डिस्प्ले से लेकर 579 KM की बेहतरीन रेंज तक

Ola Roadster Pro दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वर्जन में 8 kWh बैटरी पैक मिलता है जबकि टॉप-एंड मॉडल 16 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो ब्रांड की सभी रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में सबसे शक्तिशाली है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार अलग-अलग राइड मोड - हाइपर स्पोर्ट नॉर्मल और इको के साथ आती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 21 Aug 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Ola Roadster Pro को 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। Ola ने अपनी Electric Bikes की Roadster Series में तीन अलग-अलग वेरिएंट शामिल किए हैं। इनमें Roadster X, Roadster और Roadster Pro शामिल हैं। ये तीनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अलग-अलग बैटरी पैक से लैस हैं और एक वैरिएबल पावर आउटपुट और रनिंग रेंज का वादा करती हैं।

Ola Roadster Pro कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। ओला रोडस्टर प्रो भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में Ultraviolette F77 Mach 2 को टक्कर देगी। अगर आप Ola Roadster Pro खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी 5 खासियत जान लीजिए।

1. दो बैटरी पैक 

ओला रोडस्टर प्रो दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वर्जन में 8 kWh बैटरी पैक मिलता है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 16 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। 8 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर के उपयोग से ये 3.7 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, जबकि बड़ा 16 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का उपयोग करके 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में 7.5 घंटे का समय लेता है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Exter CNG vs Tata Punch CNG: फीचर, इंजन और कीमत में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

2. टचस्क्रीन डिस्प्ले

ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले मोटरसाइकिल के बारे में विस्तृत जानकारी दिखाता है, जबकि पैनल से कई फंक्शन और फीचर एक्सेस किए जा सकते हैं।

3. जबरदस्त पावर

ओला रोडस्टर प्रो में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो ब्रांड की सभी रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में सबसे शक्तिशाली है। यह मोटर बैटरी पैक के विकल्पों के बावजूद 70 बीएचपी पीक पावर देने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार अलग-अलग राइड मोड - हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको के साथ आती है।

4. रेंज

ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर तक की क्लेम्ड रेंज दे सकती है। 8 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 316 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होने का दावा करता है, जबकि बड़े बैटरी पैक से लैस मॉडल एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर तक चलने का वादा करता है।

5. टॉप स्पीड

ओला रोडस्टर प्रो का छोटा बैटरी पैक वर्जन 154 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है, जबकि 16 kWh बैटरी पैक वर्जन 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jawa 42 vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशन के मामले में किसका पलड़ा भारी?