Tata Altroz सनरूफ वेरिएंट की 5 बड़ी बातें, जानें Hyundai i20 से कितनी सस्ती?
अगर आप टाटा अल्ट्रोज खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें ये रेगुलर मॉडल से लगभग 45 हजार रुपये महंगी पड़ सकती है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज का डॉर्क एडिशन को भी सनरूफ मिलता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:38 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा ने हाल ही में देश की सबसे किफायती कीमत में आने वाली सनरूफ कार Tata Altroz को लॉन्च कर दिया है। ये देश की दूसरी हैचबैक कार है, जिसमें सनरूफ ऑफर किया गया है। सनरूफ फीचर खास अल्ट्रोज के XM+ वेरिएंट में मिलते हैं। अगर आप भी एडवांस फीचर्स से लैस किसी किफायती हैचबैक की तलाश है तो आप इस गाड़ी को विकल्प को तौर पर चुन सकते हैं। इस खबर में इस खास वेरिएंट की टॉप 5 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
देश की सबसे सस्ती सनरूफ कार बनी टाटा अल्ट्रोज
यह Hyundai i20 के बाद सनरूफ पाने के लिए Altroz को अपने सेगमेंट में दूसरी हैचबैक बनाता है, लेकिन सनरूफ से लैस वेरिएंट के लिए 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, Altroz वर्तमान में देश की सबसे सस्ती कार है।अन्य वेरिएंट की कम्पैरिजन में कितनी महंगी?
अगर आप टाटा अल्ट्रोज खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें ये रेगुलर मॉडल से लगभग 45 हजार रुपये महंगी पड़ सकती है। इसके अलावा, टाटा अल्ट्रोज का डॉर्क एडिशन को भी सनरूफ मिलता है।
हुंडई केवल i20 कितनी सस्ती?
दूसरी ओर हुंडई केवल i20 के चॉप मॉडल एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में सनरूफ फीचर देती है, जिसकी शुरूआती कीमत 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। और जबकि यह अल्ट्रोज को वर्तमान में बाजार में सनरूफ के साथ सबसे किफायती मॉडल बनाता है, जिसकी कीमत 7 लाख 90 हजार रुपये है।