Family Car खरीदने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 नई 7-सीटर गाड़ियां जल्द हो सकती हैं लॉन्च
अपडेटेड Hyundai Alcazar इस साल की दूसरी छमाही में आने वाली है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत लेगी जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापक अपडेट होंगे। नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च की जाएगी। नई 5-डोर गुरखा को सात सीटों वाले विकल्प सहित विभिन्न सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस कलेंडर वर्ष के बचे हुए हिस्से में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर कई नए लॉन्च होने वाले हैं। हुंडई, टोयोटा, किआ, फोर्स और जीप जैसी दिग्गज कंपनियां साल के अंत तक 5 नई 7-सीटर कार पेश करेंगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Hyundai Alcazar Facelift
अपडेटेड Hyundai Alcazar इस साल की दूसरी छमाही में आने वाली है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत लेगी, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापक अपडेट होंगे। लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ अपडेटेड मॉडल में इसके 5-सीटर सिब्लिंग की फीचर लिस्ट भी शामिल हो सकती है।
New-Gen Kia Carnival
नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च की जाएगी। इसे हाल ही में नया रूप मिला है और इस प्रीमियम एमपीवी के भारतीय संस्करण में इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट होंगे। इसका 2.2L डीजल इंजन पहले जैसा ही रहेगा, जबकि कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।यह भी पढ़ें- Hyundai Creta की मुश्किलें बढ़ाने आ रही हैं ये 2 नई SUV! यहां जानिए लॉन्च डिटेल्स
5-Door Force Gurkha
Force ने हाल ही में Gurkha के 5-Door वर्जन को इसके 3-डोर वर्जन के साथ टीज किया था, जिसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है। नई 5-डोर गुरखा को सात सीटों वाले विकल्प सहित विभिन्न सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा। इसके केबिन में अन्य परिवर्तनों के साथ एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई नॉब और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। इसे मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।Jeep Meridian Facelift
मेरिडियन फेसलिफ्ट को भारत में आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा और इसमें कॉस्मेटिक बदलाव और नई कलर स्कीम जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा Meridian Facelift को कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, इसे कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलेगा।