Auto Expo 2025 में एंट्री मारेंगी ये 5 नई कारें! Hyundai Creta EV से लेकर Mahindra XUV.e8 तक लिस्ट में शामिल
भारतीय बाजार के लिए हुंडई की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी अभी टेस्टिंग फेज में है। इलेक्ट्रिक क्रेटा का खुलासा संभवतः 2024 के अंत तक होगा। Mahidra XUV.e8 को भारत में 2025 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। XUV700 का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन 80 kWh बैटरी पैक से पावर प्राप्त करेगा जो 227-345 bhp की रेंज में पावर आउटपुट देगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo कारमेकर्स को अपने नए प्रोडक्ट पेश करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करता है। कंपनी इस एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में नए उत्पादों के साथ-साथ प्रोडक्शन-रेडी मॉडल भी प्रदर्शित करते हैं। 2023 ऑटो एक्सपो की तरह ही, आगामी 2025 ऑटो एक्सपो में भी कई नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Hyundai Creta EV
भारतीय बाजार के लिए हुंडई की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार, क्रेटा ईवी अभी टेस्टिंग फेज में है। इलेक्ट्रिक क्रेटा का खुलासा संभवतः 2024 के अंत तक होगा और इसे 2025 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। पावरट्रेन की बात करें, तो यह 138 बीएचपी और 255 एनएम पीक टॉर्क पर रेटेड पावर आउटपुट के साथ 45 kWh बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है।
यह भी पढ़ें- हुंडई की इन गाड़ियों में आ सकती है CNG की यह तकनीक, Tata को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें पूरी डिटेल
Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX के भारत में 2025 ऑटो एक्सपो में डेब्यू करने की उम्मीद है। कंपनी की पहली ईवी को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। ये ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी, यानी एक 48 kWh यूनिट जिसकी दावा की गई रेंज लगभग 400 किलोमीटर है और एक बड़ी 60 kWh बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चलेगी।
Tata Harrier EV
हैरियर ईवी को आखिरी बार 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था और उम्मीद है कि यह अगले साल 2025 ऑटो एक्सपो में भारत में डेब्यू करेगी। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी OMEGA-Arc प्लेटफॉर्म के अपडेटेड इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक वर्जन पर आधारित होगी।इसके लगभग 60 kWh के बैटरी पैक द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, इलेक्ट्रिक हैरियर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसमें डुअल-मोटर AWD सेटअप भी मिलेगा।