Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Super Bike Sale: 500 सीसी से बड़े इंजन वाली बाइक्‍स की June 2024 में कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। देश में 500 सीसी और उससे ज्‍यादा की क्षमता वाली Super Bike को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 के दौरान किस कंपनी की ओर से कितनी Super Bike Sale की गई हैं। किन बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 14 Jul 2024 12:15 PM (IST)
Hero Image
June 2024 के दौरान कैसी रही Super BIkes की बिक्री। जानें पूरी डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में लोग सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही Super Bikes को भी चलाना पसंद करते हैं। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे ज्‍यादा क्षमता वाली बाइक्‍स की Sale कैसी रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

500 से 800 सीसी

500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट में Honda, Kawasaki, Royal Enfield, Suzui और Triumph की बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 के दौरान इस सेगमेंट में Super Bike Sale पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर रही है। बीते महीने में 500 से 800 सीसी की बाइक्‍स की कुल 5106 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि इससे पहले June 2023 के दौरान इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 1938 यूनिट्स की थी। इस सेगमेंट में होंडा XL 750, Ninja 650, Versys 650, Vulcan S, Aprilia RS660, Royal Enfield Super Meteor 650, 650 Twin, और स्‍ट्रीट ट्रिपल, Triumph Dayton 660, Street Triple जैसी Super Bikes आती हैं।

यह भी पढ़ें- Roadster Bikes: कम कीमत, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती हैं ये रोडस्‍टर बाइक्‍स, जानें पूरी डिटेल

800 से 1000 सीसी बाइक्‍स

800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा ZX10r, Z900, Z900RS, ट्रॉयम्‍फ की बोनविले टी100 और स्‍पीड जैसी बाइक्‍स आती हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में इस सेगमेंट में कुल 105 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 109 बाइक्‍स की बिक्री हुई थी।

एक हजार सीसी से ज्‍यादा बड़ी Super Bike

भारत में लीटर क्‍लास और उससे ऊपर के इंजन की क्षमता वाली बाइक्‍स की भी बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प हॉर्ले डेविडसन की बाइक्‍स की भारत में बिक्री करती है। जिनमें Nightster, Pan America, Sportster S, Suzuki Hayabusa और Triumph Bonville Bobber, Boneville जैसी Super Bike की बिक्री होती है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक June 2024 के दौरान भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की कुल 52 बाइक्‍स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल June 2023 में इस सेगमेंट की कुल बिक्री 38 यूनिट्स रही थी।

यह भी पढ़ें- Ducati ने पेश किया Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन, सुपरक्वाड्रो ट्विन-सिलेंडर इंजन से है लैस