Bike Sale: 500 सीसी से ज्यादा बड़ी किन बाइक्स को May 2024 में ग्राहकों ने किया पंसद, Top-10 का कैसा रहा हाल
भारत में पिछले कुछ समय से 500 सीसी और ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखकर कई कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में नई बाइक्स को पेश किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने में 500 सीसी सेगमेंट की किस बाइक (Bike Sale) की बाजार में सबसे ज्यादा मांग रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर तरह के सेगमेंट की बाइक्स की मांग रहती है। May 2024 के दौरान देश में 500 सीसी और इससे ज्यादा की क्षमता कौन सी बाइक को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। Top-10 लिस्ट में कौन कौन सी बाइक्स शामिल हुई हैं। हम इस खबर में आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं।
May 2024 में इस बाइक को किया सबसे ज्यादा पसंद
भारत में May 2024 के दौरान सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड की 650 Twin बाइक को पसंद किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस बाइक को बीते महीने में कुल 2885 ग्राहकों ने खरीदा है। जबकि इससे पहले May 2023 के दौरान इसकी कुल 970 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।
दूसरे नंबर पर रही यह बाइक
रॉयल एनफील्ड की 650 Twin के अलावा ग्राहकों ने बीते महीने Super Meteor बाइक को भी काफी पसंद किया है। टॉप-10 लिस्ट में यह बाइक दूसरे नंबर पर रही। मई 2024 के दौरान इसकी कुल 948 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इससे पहले May 2023 में इसकी 838 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी।यह भी पढ़ें- Hyundai ने दिखाई छोटी Electric Car, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी मिलेगी Range
तीसरे नंबर पर रही Hayabusa
बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर सुजुकी की हायाबूसा बाइक रही। 1300 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस सुपरबाइक को 86 ग्राहकों ने खरीदा। इससे पहले May 2023 के दौरान इस बाइक की सिर्फ तीन यूनिट्स की बिक्री हुई थी।Z900 की भी रही मांग
सुपर बाइक कैटेगरी में 900 सीसी की दमदार कावासाकी Z900 को भी पसंद किया जाता है। May 2024 के दौरान इस बाइक की कुल 66 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। इससे पहले May 2023 के दौरान देशभर में इसकी 63 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।