Hyundai ने लिया ये बड़ा फैसला, 6 एयरबैग्स से लैस होंगी सभी गाड़ियां
हुंडई ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने पोर्टफोलियो के सभी वाहनों में डुअल फ्रंट एयरबैग और डुअल साइड एयरबैग के साथ-साथ डुअल कर्टेन एयरबैग की पेशकश करेगी जिसमें ग्रैंड आई10 एनआईओएस औरा और वेन्यू जैसे किफायती मॉडल शामिल हैं। इसका मतलब ये है कि हुंडई की अब ये गाड़ियों सेफ्टी के मामले में और भी एडवांस हो गई हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 03 Nov 2023 12:08 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सेफ्टी को लेकर हुंडई काफी ध्यान दे रही है। यही वजह है कि कंपनी अपनी सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स अनिवार्य कर दी है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने फैमिली के लिए नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप हुंडई की गाड़ियों को विकल्प को तौर पर चुन सकते हैं। आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी गाड़ियां जिसमें हुंडई एयरबैग अनिवार्य करने जा रही है।
इन गाड़ियों में मिलेगी ये सुविधा
हुंडई ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने पोर्टफोलियो के सभी वाहनों में डुअल फ्रंट एयरबैग और डुअल साइड एयरबैग के साथ-साथ डुअल कर्टेन एयरबैग की पेशकश करेगी, जिसमें ग्रैंड आई10 एनआईओएस, औरा और वेन्यू जैसे किफायती मॉडल शामिल हैं।
सेल्स हो रही लगातार वृद्धि
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने अक्टूबर 2022 में 58,006 यूनिट सेल की हैं। पिछले महीने इसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 48,001 यूनिट थी। इस साल अक्टूबर में निर्यात सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 13,600 यूनिट हो गया है। कुल मिलाकर ये ग्रोथ हुंडई की भारत में अच्छी ग्रोथ को दर्शाता है।
सुरक्षा के मामले में हुंडई आगे है, जहां वरना को हाल ही में ग्लोबल एनकैप ने कार क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। वहीं कंपनी हालिया लॉन्च हुई एक्सटर के साथ भी 5 स्टार क्रैश रेटिंग का वादा करती है, जिसका टेस्ट जल्द ही भारत कैप द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, हुंडई ने खुलासा किया है कि वह स्वदेशी भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट के लिए भी स्वेच्छा से काम कर रही है। अब देखना होगा कि क्या हुंडई की कारें भारत एनकैप में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी ये नहीं।