8वीं जनरेशन Porsche 911 आज होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और कीमत
8वीं जनरेशन Porsche 911 को कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में LA Auto Show में दुनिया के सामने पेश किया गया था
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:42 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई 8वीं जनरेशन Porsche 911 को पिछले साल नवंबर महीने में LA Auto Show में दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब इस नई जनरेशन Porsche 911 को कंपनी आज यानी 11 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। बेहतर प्रदर्शन और टेक एडवांसमेंट के साथ नई 911 अपने प्रतिष्ठित सिल्हूट को बरकरार रखता है जो जनरेशन के लिए 911 फैमिली का सिग्नेचर है। नई 911 कूपे और केब्रियोलेट फॉर्मेट में आएगी और इसे Carrera S और Carrera 4S के रूप में टू और फोर व्हील ड्राइव ट्रिम्स मिलेंगे।
नई Porsche 911 में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 29.5 bhp की ज्यादा पावर के लिए ट्यून होगा। यानी नई 911 में पुराना 3.0 लीटर फ्लैट 6 टर्बो-पेंट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 8-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा और यह इंजन 450 bhp की पावर देगा।Carrera S को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.7 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 307 km/h होगी। वहीं, Carrera 4S को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में S वेरिएंट से 0.1 सेकंड वक्त कम लगता है और इसकी टॉप स्पीड 305 km/h है। इसमें फीचर के तौर पर एक लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और क्विकर गियरशिफ्टर्स के लिए एक अपडेटेड मैप दिया जाएगा।
कुल मिलाकर नई 911 समान पुराने वर्जन की तरह ही होगी, लेकिन इसमें हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसमें फ्रंट ग्रिल और रियर में कुछ बदलाव कर सकती है। इसमें कनेक्टेड टेल लैंप्स और ट्विन एग्जॉस्ट दिया जा सकता है। नई Porsche 911 की कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी। पुराने वर्जन Porsche 911 Carerra S की कीमत 1.53 करोड़ रुपये और टॉप ट्रिम GT2 RS की कीमत 3.88 करोड़ रुपये है।