गाड़ी के अंदर ढंग से AC नहीं कर रहा काम? चिलचिलाती धूप से निपटने में मदद करेंगे ये टिप्स
गर्मियों के दौरान जब भी गाड़ी को पार्क करें तो कोशिश करें कि वह किसी पेड़ के नीचे हो या फिर किसी छाया के नीचे हो इससे गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर ज्यादा हॉट नहीं रहेगा। इस खबर में एसी की सही कूलिंग पाने के बारे में बताया गया है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 25 Apr 2023 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चिलचिलाती गर्मियों का मौसम आ चुका है। इस मौसम के दौरान गाड़ी के अंदर AC की जरूरत पड़ती है। बहुत से लोग AC का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते हैं जिसके कारण केबिन ढंग से ठंडा नहीं हो पाता है। इस खबर में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने गाड़ी के AC का सही ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं और केबिन को ठंडा रख सकते हैं।
केबिन एयर फिल्टर को करें साफ
अगर अभी तक आपने अपने गाड़ी के केबिन का एयर फिल्टर रिप्लेस नहीं करवाया है तो उसे फौरन करवा दें। क्योंकि उसमें धूल जम जाने के कारण बहुत बार यह सही ढंग से काम नहीं करता है। ऐसे में सुनिश्चित कर लें कि आपकी केबिन का एयर फिल्टर साफ है या नहीं।पॉर्किंग
गर्मियों के दौरान जब भी गाड़ी को पार्क करें तो कोशिश करें कि वह किसी पेड़ के नीचे हो या फिर किसी छाया के नीचे हो इससे गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर ज्यादा हॉट नहीं रहेगा। इससे जैसे ही आप गाड़ी के अंदर प्रवेश करेंगे और ऐसे ऑन करेंगे बहुत ही कम समय में केबिन सही ढंग से ठंडा हो जाएगा