Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Harrier में लगाएं लेदरेट सीट कवर-मोड लाइटिंग जैसे एक्सेसरीज, दिखेगी पहले से ज्यादा शानदार

अगर आप अपनी टाटा हैरियर की Dark Pure Plus S वेरिएंट के लिए एक्सेसरीज लेने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर बता रहे हैं कि Tata Harrier Dark Pure Plus S के लिए एक्सेसरीज के रूप में क्या लिया जा सकता है। जिससे इसके लुक और भी शानदार बनाया जा सके।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 28 Jul 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
टाटा हैरियर डार्क प्योर प्लस एस के लिए एक्सेसरीज।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा हैरियर डार्क प्योर प्लस एस कापी अच्छी तरह से सुसज्जित है। वैसे तो इसमें किसी तरह के दूसरे एक्सेसरीज को लगवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं, अगर कोई अपने हैरियर को अपडेट करने के लिए उसके लिए एक्सेसरीज लेना चाहते है तो वह कुछ चीजों को ले सकते हैं। जिसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

टाटा हैरियर के लिए ले सकते हैं ये एक्सेसरीज

अगर आप अपनी टाटा हैरियर प्योर प्लस एस डार्क एडिशन के लिए आप लेदरेट सीट कवर, अच्छी क्वालिटी वाले फ्लोर मैट और डैशकैम जैसे एक्सेसरीज ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके लिए कवर भी ले सकते हैं। इसके आलावा आप ब्लैक कलर के नेक रेस्ट, पंचर रिपेयर किट, एंबिएंट मोड लाइटिंग, डोर वाइजर भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे सात फीचर्स के साथ आ सकती है Mahindra Thar Roxx, 15 अगस्‍त को होगी लॉन्‍च

इन फीचर्स से लैस है टाटा हैरियर डार्क प्योर प्लस एस

  • कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है।
  • कलर ऑप्शन- यह 9 कलर ऑप्शन में आती है।
  • इंजन- इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें मैनूअल ट्रांसमिशन के साथ 1956 cc इंजन दिया गया है, जो 167.62bhp की पावर और 350nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 16.8 kmpl का माइलेज देती है।
  • सेफ्टी फीचर्स- पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलाव इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ही अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स- टाटा की यह गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।