Electric Car Sales: फरवरी 2024 में हुई कितनी Electric कारों की बिक्री, FADA ने दी जानकारी
भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल और सीएनजी ईंधन वाली कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक यात्री वाहन की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान देशभर में Tata MG Mahindra सहित किस कंपनी की ओर से कितनी Electric Car Sales हुई हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने देशभर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car Sales) की बिक्री हुई है। किस कंपनी की ओर से फरवरी 2024 के दौरान कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 51.72 फीसदी की है। लेकिन मंथली बेसिस पर बीते महीने में 11.43 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि फरवरी 2023 में देशभर में 4786 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्या 8164 यूनिट्स थी।
Tata Motors EV
टाटा मोटर्स की ओर से फरवरी 2024 के दौरान सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 4941 यूनिट्स की बिक्री की गई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 25.89 फीसदी की ग्रोथ को हासिल किया। लेकिन जनवरी के मुकाबले में 11.63 फीसदी कम बिक्री हुई। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर टियागो, पंच, नेक्सन, टिगोर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- MG ने फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार Comet, जानें कितनी है कीमत
MG Motors
ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भी भारतीय बाजार में कॉमेट और जेडएस ईवी को ऑफर किया जाता है। बीते महीने कंपनी ने कुल 1053 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। बिक्री के मामले में एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 190.88 फीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले साल फरवरी में एमजी मोटर्स ने 362 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।