Two Wheeler Sales: फरवरी में किस कंपनी ने की कितने दो पहिया वाहनों की बिक्री, जानें टॉप-10 की डिटेल
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन (फाडा) की ओर से बीते महीने में सभी तरह के वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में किस कंपनी ने देशभर में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री की है। कौन सी कंपनियों ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में टॉप-10 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फाडा की ओर से वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में किन दो पहिया वाहन कंपनियों ने सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर की बिक्री फरवरी 2024 में की है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में देशभर में 1439523 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर फरवरी 2023 के मुकाबले 13.25 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प की ओर से की गई है। इसके बाद टॉप-10 में होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो, सुजुकी मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड, यामाहा इंडिया, ओला, एथर और पियाजियो शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प
देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2024 में कुल 414470 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 28.72 फीसदी बाजार पर कब्जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 391044 यूनिट्स बाइक और स्कूटर की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें - Husqvarna Svartpilen 801 की पहली झलक आई सामने, इन खूबियों के साथ 19 मार्च को होगी लॉन्च
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया
एचएमएसआई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने फरवरी 2024 में कुल 355223 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 24.68 फीसदी बाजार पर कब्जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 302833 यूनिट्स बाइक और स्कूटर की बिक्री की थी।