Move to Jagran APP

Car Sales: फरवरी में किस कंपनी ने की कितनी कारों की बिक्री, जानें टॉप-10 की डिटेल

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन (फाडा) की ओर से बीते महीने में सभी तरह के वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में किस कंपनी की देशभर में कितनी कारों की बिक्री हुई है। कौन सी कंपनियों ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में टॉप-10 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में इन कंपनियों ने सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री की है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फाडा की ओर से वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में किन कार कंपनियों ने सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री फरवरी 2024 में की है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में देशभर में 330107 यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर फरवरी 2023 के मुकाबले 12.36 फीसदी ज्‍यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री मारुति सुजुकी की ओर से की गई है। इसके बाद टॉप-10 में हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ, टोयोटा, होंडा, स्‍कोडा-फॉक्‍सवैगन, एमजी और रेनो शामिल हुई हैं।

मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में कुल 131191 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 39.74 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 120381 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2023 में हुई थी।

यह भी पढ़ें- Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट किफायती दामों में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 475 KM की रेंज

हुंडई मोटर्स

साउथ कोरियाई कार निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में फरवरी 2024 के दौरान कुल 46464 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 14.08 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 39870 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2023 में हुई थी।

टाटा मोटर्स

बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर टाटा मोटर्स रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में फरवरी 2024 के दौरान कुल 44784 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 13.57 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 39561 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2023 में की थी।

महिंद्रा

लिस्‍ट के मुताबिक बिक्री के मामले में नंबर-4 पर महिंद्रा रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में फरवरी 2024 के दौरान कुल 38071 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 11.53 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 30645 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2023 में की थी।

किआ मोटर्स

साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ ने भी बिक्री के मामले में टॉप-5 कंपनियों की लिस्‍ट में अपनी जगह बनाई। किआ ने भारतीय बाजार में फरवरी 2024 के दौरान कुल 20357 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 6.17 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 20141 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2023 में की थी।

टोयोटा भारत

जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भी भारतीय बाजार में फरवरी 2024 के दौरान 19498 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 5.91 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 12819 यूनिट्स की बिक्री की थी।

होंडा कार्स

भारतीय बाजार में होंडा कार्स ने भी फरवरी 2024 के दौरान 6597 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में दो फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 5886 यूनिट्स की बिक्री की थी।

स्‍कोडा-फॉक्‍सवैगन

यूरोपियन कार निर्माता स्‍कोडा-फॉक्‍सवैगन ने भारत में फरवरी 2024 के दौरान कुल 5690 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने यात्री वाहन सेगमेंट में 1.72 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस के मुताबिक कंपनी ने फरवरी 2023 में 6971 यूनिट्स की बिक्री की थी।

एमजी मोटर्स

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स ने भी फरवरी 2024 के दौरान कुल 3738 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में कंपनी की 3776 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई थी।

रेनो

फ्रांस की कार निर्माता रेनो की बिक्री में भी ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने बीते साल फरवरी महीने में 4950 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि इस साल फरवरी महीने में 3568 यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने की है।

यह भी पढ़ें- Luxury Car Sales: फरवरी 2024 में कैसा रहा लग्‍जरी कारों का प्रदर्शन, किसकी रही सबसे ज्‍यादा मांग, जानें डिटेल