Actor और YouTuber Bhuvan Bam ने खरीदी Land Rover Defender, जानिए फिल्मी सितारों के बीच क्यों फेमस है ये कार
Actor Bhuvan Bam ने हाल ही में नई Land Rover Defender SUV खरीदी है। लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 97 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। डिफेंडर 110 की लंबाई 5018 मिमी चौड़ाई 2008 मिमी और ऊंचाई 1967 मिमी है। साथ ही 3022 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ ये लग्जरी ऑफ-रोडर इंटीरियर में भी बेहतरीन स्पेस ऑफर करती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर यूट्यूब स्टार और एक्टर Bhuvan Bam ने हाल ही में नई Land Rover Defender SUV खरीदी है। Youtube Star को उनकी डिफेंडर में आते हुए देखा गया है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। तस्वीर में लग रहा है कि भुवन बम ने Defender 110 चुनी है, जो एक 5-डोर वर्जन है।
लैंड रोवर डिफेंडर के क्या खास?
लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 97 लाख रुपये से लेकर 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। डिफेंडर 110 की लंबाई 5,018 मिमी, चौड़ाई 2,008 मिमी और ऊंचाई 1,967 मिमी है। साथ ही 3,022 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ ये लग्जरी ऑफ-रोडर इंटीरियर में भी बेहतरीन स्पेस ऑफर करती है।
इंजन और परफॉरमेंस
इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8 और 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड पावर्ट्रेन विकल्प के रूप में दिए गए हैं। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल और एक्टिव रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ एक स्थायी फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।यह भी पढ़ें- Force Gurkha 5-door की पहली झलक आई सामने, जानिए पहले से कितनी बदली
लैंड रोवर ने डिफेंडर को अपने टेरेन रिस्पांस सिस्टम से लैस किया है, जो प्री-सेलेक्ट मोड के माध्यम से इलाके के आधार पर सस्पेंशन को एडजस्ट कर लेता है। डिफेंडर एक एयर सस्पेंशन से भी लैस है, जो कठिन इलाके से निपटने के लिए ऊंचाई को बढ़ा या घटा देता है।
इंटीरियर
एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले, नवीनतम पीढ़ी के पिवी प्रो यूआई के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्लियरसाइट व्यू और बहुत कुछ मिलता है। आगे की सीटें इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल होने के साथ इस एसयूवी में मेरिडियन साउंड सिस्टम भी है।