Actor Suniel Shetty ने MG Comet को बनाया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी खास है ये छोटू ईवी
Suniel Shetty ने भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद कई अन्य विकल्पों की जगह MG Comet को चुनकर थोड़ा सा सरप्राइज दिया है। MG की बात करें तो उसके पास ZS EV भी उपलब्ध है जो एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। MG Comet EV में 17.3 किलोवाट का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 230 किमी (आईडीसी) तक की रेंज का वादा करता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 25 Dec 2023 03:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और उद्यमी Suniel Shetty ने MG Comet के रूप में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है। शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काले रंग की इलेक्ट्रिक कार के साथ पोज देते हुए ये अपडेट साझा की है।
कॉमेट ईवी देश में बिक्री के लिए सबसे सुलभ ईवी है और तीन वेरिएंट्स - पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है। आपको बता दें कि कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 10.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें- Scooter Maintenance Tips: ये टिप्स बढ़ा देंगे स्कूटर की लाइफ! परफॉरमेंस और फ्यूल इकॉनमी भी होगी बेहतर
Suniel Shetty की छोटू इलेक्ट्रिक कार
Suniel Shetty ने भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद कई अन्य विकल्पों की जगह MG Comet को चुनकर थोड़ा सा सरप्राइज दिया है। MG की बात करें, तो उसके पास ZS EV भी उपलब्ध है, जो एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है। इसके बावजूद भी सुनील शेट्टी को ये छोटू ईवी पसंद आई है। आपको बता दें कि शेट्टी के गैरेज में नवीनत कॉमेट के साथ-साथ Land Rover Defender 110, Mercedes-AMG G63 और BMW X5 जैसी एसयूवी उपलब्ध हैं।
MG Comet EV में क्या खास?
MG Comet EV में 17.3 किलोवाट का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किमी (आईडीसी) तक की रेंज का वादा करता है। ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश इसकी इलेक्ट्रिक मोटर से 40 बीएचपी और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैक करती है, जो मॉडल को अर्बन यूज के लिए बेहतर विकल्प बनाता है। कॉमेट ईवी फीचर के मोर्चे पर भी पूरी तरह से पैक है। इसको भारी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।फीचर लिस्ट
Comet EV इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ट्विन स्क्रीन के साथ आती है। 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और कई आईस्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आती हैं। मॉडल में एक डिजिटल की और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सेंसर के साथ एक रिवर्स कैमरा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- चीकू ने Anand Mahindra से मांगी 700 रुपये में Thar, मिला जबरदस्त जवाब; लोगों ने भी रख दी ये डिमांड