Move to Jagran APP

एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें

कार से एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको अपनी कार के अंदर हमेशा इन चीजों को रखना काफी जरूरी है क्योंकि इनकी रास्तों में कभी भी जरूरत पड़ सकती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 10:07 AM (IST)
एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और अक्सर गाड़ी से सैर के लिए निकल पड़ते हैं तो आज हम आपको उन जरूरी बातों को बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। भारत एक ऐसा देश है, जहां पर आपको रेगिस्तान भी मिलेगा, पहाड़ भी मिलेंगे, समुद्री इलाका भी मिलेगा और साथ सपाट मैदान भी मिलेगा। अब ऐसे में अगर आपको अलग-अलग जगहों पर गाड़ी चलानी है तो उसके लिए गाड़ी के साथ खास चीजें रखनी भी बेहद जरूरी हैं, क्योंकि एडवेंचर के वक्त ऐसे ऐसे रास्तों पर तक जाना पड़ता है जहां आस-पास कोई मैकेनिक तक नहीं होता है और आपस-पास से किसी भी प्रकार की मदद तक मिलने की उम्मीद नहीं होती है तो ऐसे में आपको खुद अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को लेकर चलना जरूरी हैं ताकि जरूरत पड़ने पर खुद स्थिति से निपटा जा सके।

रस्सी (Rope)

रस्सी की मदद से आप अपनी कार को खींच सकते हैं और बंद होने पर किसी और कार से बांध कर ले जा सकते हैं।

टॉर्च (Torch)

कार में हमेशा टॉर्च रखनी चाहिए, क्योंकि अगर आप अंधेरे रास्तें में कहीं फंस गए और वहां कार खराब हो गई है तो मदद लेने के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है।

कार मोबाइल चार्जर (Car Mobile Charger)

सफर के दौरान अगर आप कहीं रुक नहीं रहे हैं या ऐसी कोई जगह नहीं मिल रही है जहां आपका फोन चार्ज हो जाए तो ऐसे में कार मोबाइल चार्जर बहुत मददगार साबित हो सकता है।

छाता (Umbrella)

बारिश के मौसम में आपको कार से बाहर निकलने और कहीं जाने तक बहुत मदद करेगा और ऐसे में आप भीगने से बच जाएंगे।

कार कवर (Car Body Cover)

अगर आप किसी धूल मिट्टी वाली जगह पर बाहर अपनी कार को पार्क करते हैं तो उसे गंदी होने से बचाने के लिए कवर ही काम आएगा।

पंचर किट (Puncher Tool Kit)

पंचर किट से आप खुद ही पंचर ठीक कर सकते हैं, ऐसे में आपको किसी पंचर वाले को ढूंढने की भी जरूरत नहीं होगी।

फर्स्ट एड किट (First Aid Kit)

रास्ते में किसी तरह का हादसा हो जाए या कोई दर्द होने लगे तो आप फर्स्ट एड किट से राहत ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, महज 33 हजार से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta की खरीद पर कंपनी दे रही शानदार डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका