Move to Jagran APP

सिर्फ AC ही नहीं बल्कि कूलिंग सीट्स से लैस हैं ये कारें, 6.71 लाख से शुरू होती है कीमत

पिछले कुछ सालों में कारों के अंदर कई नये फीचर्स देखने को मिले हैं जिनमें कनेक्टेड तकनीक वॉइस कमांड आदि शामिल है लेकिन इन फीचर्स से हटकर एक और यूनीक फीचर्स है जो पहले सिर्फ लग्जरी कारों में दिया जाता था

By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 04:34 PM (IST)
Hero Image
कूलिंग सीट्स सीट्स से लैस पॉपुलर कारें (फोटो आभार: किआ मोटर्स)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए उनमें नये फीचर्स अपडेट करती रहती हैं। इन फीचर्स का मकसद कार में बैठने वालों को बेहतरीन कंफर्ट प्रदान करना होता है। पिछले कुछ सालों में कारों के अंदर कई नये फीचर्स देखने को मिले हैं जिनमें कनेक्टेड तकनीक, वॉइस कमांड आदि शामिल है, लेकिन इन फीचर्स से हटकर एक और यूनीक फीचर्स है जो पहले सिर्फ लग्जरी कारों में दिया जाता था लेकिन अब भारत में मिलने वाली कुछ अफोर्डेबल कारों में भी ये फीचर आ चुका है। जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वो है वेंटिलेटेड कार सीट्स जो आपकी कार को और ज्यादा कम्फर्टेबल बना देती है। आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें वेंटिलेटेड कार सीट्स दी जाती है।

Kia Sonet: भारत में Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है। ये कार Kia Motors की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होने के साथ ही बेहद हाईटेक भी है। इस कार में आपको बोस के प्रीमियम स्पीकर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स और टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स भी मिलती हैं। ये सीट आपको गर्मी का एहसास नहीं होने देती हैं और इनपर बैठना आम सीट्स पर बैठने से कहीं ज्यादा आरामदायक होता है। सॉनेट छोटी फैमिली के लिए एक परफेक्ट एसयूवी है।

Hyundai Creta: नई हुंडई क्रेटा को भारत में 9,81,890 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ये कार वैसे तो कई सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है जिनमें रियर सीट हेडरेस्ट कुशन,17.78 cm सुपरविजन क्लस्टर के साथ डिजिटल डिस्प्ले, रियर USB चार्जर, वॉयस एनेबल्ड स्मार्ट पैनोरामिक सनरूफ, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, 26.03 cm HD इन्फोटेनमेंट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम, एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है लेकिन इनमें से फ्रंट रो सीट वेंटिलेशन फीचर कार ग्राहकों को बेहतरीन कंफर्ट देता है। गर्मियों के मौसम में इन सीट्स पर लंबे समय तक बैठने में आपको किसी तरह की कोई दिक्क्त नहीं होती है।

Kia Seltos: सेल्टॉस में ग्राहकों को ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन के साथ रियर एसी वेंट्स, शार्क फिन एंटीना, 9.65cm (3.8") ऑडियो के साथ स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ फ्रंट सीट वेंटिलेशन भी मिलता है। ये फीचर सबसे पहले Seltos में ही लॉन्च किया गया था। बाद में इसे अन्य कारों में भी शामिल कार लिया गया। भारत में सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.89 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।