Move to Jagran APP

भारी बरसात में भी नहीं फिसलेगी आपकी मोटरसाइकिल, मानसून में सच्चे हमसफर की तरह साथ निभाएंगी ये ABS Bikes

ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) किसी वाहन की ब्रेकिंग दक्षता में सुधार करता है। वहीं एक बिना एबीएस कार को पूरी तरह से रोकने के लिए वास्तव में अधिक दूरी की आवश्यकता हो सकती है। हाई ब्रेकिंग स्थिति के दौरान पहिए लॉक हो जाते हैंतो कार केवल एक सीधी रेखा पर चलेगी भले ही चालक इसे नियंत्रित करने के लिए वापस चलाने की कोशिश करे। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 25 Jun 2023 11:06 AM (IST)
Hero Image
ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं ये मोटरसाइकिलें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब बरसात के मौसम में मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरने वाली घटनाएं सबसे अधिक दर्ज की जाती थी, जहां एक्सीडेंट के दौरान बहुत सारे लोग घायल हो जाते थे, लेकिन अब वक्त बदल चुका है अब अधिकतर गाड़ियों में एबीएस सेफ्टी फीचर दिए जाने लगा है जिसका मतलब है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। यह राइडर को मानसून में भी सेफ राइडिंग की सुविधा देता है। इस खबर में आपको एबीएस फीचर से जुड़े कुछ अहम बात के साथ-साथ किफायती कीमत में आने वाली मोटरसाइकिल के बारे में भी बताएंगे।

ABS कैसे करती है काम?

ABS का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती, या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो ABS सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। किसी भी स्थिति में जल्दी ब्रेक लगाना हमेशा सबसे अच्छा होता है, लेकिन अगर आपको जल्दी और अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत है, तो ABS सक्रिय हो जाएगा।

पल्सर N160

अगर आप किफायती कीमत में ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बजाज पल्सर एन 160 सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। कीमत की बात करें तो इस स्टाइलिश लुक में आने वाली मोटरसाकिल की कीमच 1 लाख 29 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।

बजाज पल्सर NS160

बजाज पल्सर NS160 में भी ड्यूल- चैनल एबीएस मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 34 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।

अपाचे आरटीआर 200 4V

अगर आप दमदार इंजन से लैस किफायती कीमत में आने वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अपाचे आरटीआर 200 4V बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 43 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह देश की 200cc में आने वाली सबसे किफायती बाइक्स में से एक है।