Move to Jagran APP

नई कार खरीदने के बाद भूल कर भी ना करें ये काम, पड़ जाएंगे लेने के देने

नई कार खरीदने के बाद कई महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना चाहिए नहीं तो आपकी नई-नवेली गाड़ी का शो बिगड़ सकता है। आपने अक्सर लोगों को गाड़ी मॉडिफाई कराते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है इसके चक्कर में आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 02:23 PM (IST)
Hero Image
नई कार खरीदने के बाद भूल कर भी ना करें ये काम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई कार खरीदने के बाद कई महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आपकी नई-नवेली गाड़ी का शो बिगड़ सकता है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिसे गाड़ी खरीदने के बाद फॉलो करना चाहिए। इससे आप भारी पैसे बचा तो सकते ही है साथ ही साथ अपनी नई गाड़ी का लुफ्त टेंशन फ्री होकर उठा सकते हैं।

गाड़ी मॉडिफाई ना करें

आपने अक्सर लोगों को गाड़ी मॉडिफाई कराते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है लोग आम तौर पर अपनी कारों को भीड़ से अलग करने के चक्कर में अपनी नई कार को मॉडिफाई करवाते है। ताकि उनको भीड से अलग अटेंशन मिल सके। लेकिन आपको बता दे इसके चक्कर में आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है। आपको गाड़ी पर कलरफुल ग्लास नहीं लगाना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस इस अपराध को आसानी  से पकड़ सकती है।

फैंसी हार्न न लगाएं

नई कार आने के बाद कुछ लोग दिखाने के चक्कर में अपनी कार में फैंसी हार्न लगवा लेते है, जिससे पुलिस फौरन उसे रोककर चालान काट देती है। क्योकि ये अवैध संशोधन के लिस्ट में आता है।

कार पार्किंग

कार की चमक को अगर आप बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको खास ख्याल रखना चाहिए । कार को धूप में पार्क करने से बचे, दरअसल धूम से कार की चमक फीकी पड़ जाती है। इसलिए हमेशा अपनी कार को शेड यानी छाया में पार्क करें या फिर धूप में पार्कत करें तो कार को कवर कर ले।

कलरफुल ग्लास ना लगाएं

कार पर कलरफुल ग्लास लगवाना यातायात नियमों का उल्लंघन करना है। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस आपको आसानी पकड़ लेती है और आपकी नई कार शुरुआत में ही पुलिस के नजर में आ जाएगाी। कानून के अनुसार कार में पीछे की खिड़की कम से कम 75% दृश्यता होनी चाहिए, और साइड की खिड़कियों के लिए यह 50%होनी चाहिए ।

ये भी पढ़ें - 

Okaya EV : बैटरी बनाने वाली कंपनी लेकर आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से इंजन सब कुछ दमदार

Volkswagen Diwali 2022 discount : इस एसयूवी पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउट, चूके तो नहीं मिलेगा मौका