Hyundai के सभी ग्राहकों का हुआ फायदा, 2025 तक हर गाड़ियों में होगा OTA साफ्टवेयर
OTA software update हुंडई की ये योजना मौजूदा और आने वाली दोनों वाहनों को कवर कर लेगी। इसलिए अगर आपके पास पहले से ही कनेक्टेड कार टेक (हुंडई ब्लूलिंक) हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 10:58 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HYUNDAI OTA software update : 2025 तक हुंडई अपनी सभी कारों में 'सॉफ्टवेयर अपडेट करने वाली हैं, इसको लेकर कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है। यानि 2023 से वैश्विक स्तर पर बेचे जाने वाले हुंडई के सभी मॉडल्स , चाहे वो ईवी हो या फिर आईसीई, उनमें कनेक्टेड कार फीचर्स होगें जिन्हें ओवर-द-एयर over-the-air (OTA) सॉफ्टवेयर प्राप्त करने में मदद करेगी। आपको बता दे इसके कारण कार के मालिक और खरीदार भी केवल एकअपडेट के साथ ही कई नई सुविधाओं को अपनी कार में जोड़ सकेगें।
सॉफ्टवेयर से चलने वाली गाड़ियों का क्या अर्थ है ?
ये कोई एक नया कान्सेपट नहीं है कनेक्टेड कार तकनीक वाली कार में ओटीए अपडेट होना , लेकिन हुंडई इस अपडेट को वैश्विक स्तर पर करने की योजना बना रही है। वहीं अभी के लिए कनेक्टेड कार तकनीक भारत में हुंडई के मॉडलों में हाई वेरिएंट तक सीमित है, लेकिन 2023 से उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस सुविधा को लेकर आ सकती है।