Move to Jagran APP

स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टेविया का जारी किया नया टीवीसी वीडियो, शार्प लुक के साथ पहले से साइज में होगी बड़ी

इंजन विकल्पों की बात करें तो दुनिया भर के कई अन्य वाहन निर्माताओं की तरह स्कोडा ने भी घोषणा की थी कि वे डीजल इंजन को पेश नहीं करेगी। यही कारण है कि स्कोडा ऑक्टेविया भारत में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

By BhavanaEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 11:41 AM (IST)
Hero Image
नई स्कोडा ऑक्टेविया एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Skoda Octavia: आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले स्कोडा ने बाजार में बिल्कुल नई ऑक्टेविया प्रीमियम सेडान को लॉन्च किया था। इस प्रीमियम सेडान की कीमत वर्तमान में 25.99 लाख रुपये है, जो बेस स्टाइल वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम है। इस बात में कोई दो राय नहीं है।, कि स्कोडा ऑक्टेविया भारतीय बाजार में सबसे अच्छी दिखने वाली प्रीमियम सेडान में से एक है।

कंपनी ने शेयर किया नया वीडियो

इसका सेगमेंट में मुकाबला Hyundai Elantra से होता है। हालांकि आज इस खबर के पीछे इस सेडान की तारीफ नहीं बल्कि स्कोडा द्वारा लॉन्च किया गया ऑक्टेविया का एक नया टीवीसी है। जिसमें इस प्रीमियम सेडान के साथ उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है। सामनें आए वीडियो को स्कोडा इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में, ऑक्टेविया के डिजाइन और कैबिन की झलक दी गई है।

वर्तमान मॉडल के मुकाबले आकार में होगी बड़ी

बता दें, नई स्कोडा ऑक्टेविया एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जिसके चलते इस कार के साइज को पहले के मुकाबले बढ़ाया जा सकेगा। यानी नई कार पुरानी पीढ़ी की तुलना में थोड़ी लंबी और चौड़ी होगी। स्कोडा ऑक्टेविया का डिजाइन पहले से काफी ज्यादा शार्प है, यह अब एक नए क्रोम ग्रिल के साथ आता है। इसकी ग्रिल के दोनों छोर पर एक नए डिजाइन के साथ आकर्षक दिखने वाले एलईडी हेडलैंप हैं। वहीं एलईडी डीआरएल हेडलैम्प क्लस्टर के अंदर इंटीग्रेटिड हैं।

इंजन और कीमत

इंजन विकल्पों की बात करें तो दुनिया भर के कई अन्य वाहन निर्माताओं की तरह स्कोडा ने भी घोषणा की थी कि वे डीजल इंजन को पेश नहीं करेगी। यही कारण है, कि स्कोडा ऑक्टेविया केवल भारत में पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो अधिकतम 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को स्टैंडर्ड रूप में 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।