नीरज चोपड़ा को मिला XUV700 का गोल्ड एडिशन, Olympic Gold Medalist ने फोटो शेयर कर आनंद महिंद्रा को कहा शुक्रिया
महिंद्रा एक्सयूवी700 का जेवेलिन गोल्ड एडिशन जो कंपनी ने खासतौर पर टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए तैयार किया था अब उसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को यह एसयूवी सौंपी है।
By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 08:26 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के लिए अपनी नई एक्सयूवी700 के स्पेशल एडिशन को गिफ्ट करने का ऐलान किया था। आनंद महिंद्रा ने कहा था कि वह टोक्यो ओलिंपिक में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को एक्सयूवी700 का स्पेशल एडिशन उपहार में उनके सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। अपने किये हुए वादे के अनुसार कंपनी ने अब ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का स्पेशल एडिशन डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें महिंद्रा एक्सयूवी700 का खास एडिशन जिसे जेवेलिन गोल्ड एडिशन कहा जा रहा है उसे सबसे पहले Paralympic गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को डिलीवर किया। जिसके बाद ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भी ये एसयूवी बतौर उपहार सौंपी गई है।
Thank you @anandmahindra ji for the new set of wheels with some very special customisation! I'm looking forward to taking the car out for a spin very soon. 🙂 pic.twitter.com/doNwgOPogp
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 30, 2021
हाल ही में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी चमचमाती हुई नई एसयूवी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया, नीरज ने लिखा, "शुक्रिया@anandmahindra जी नई कार गिफ्ट करने के लिए! मैं बहुत जल्द कार को बाहर निकालने के लिए उत्सुक हूं।" एक्सयूवी700 के जेवेलिन गोल्ड एडिशन की खासियत की बात करें तो इस एसयूवी को पारंपरिक मॉडल से हट कर दिखाने के लिए कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में गोल्ड का काफी ट्रीटमेंट दिया है। जैसे इसकी फ्रंट ग्रिल को गोल्ड फिनिश के साथ तैयार किया गया है। वहीं रियर में भी आपको एक्सयूवी 700 की बैजिंग और महिंद्रा का लोगो गोल्ड ट्रीटमेंट में देखने को मिल जाता है।
एक्सयूवी700 के स्पेशल जेवेलिन गोल्ड एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर गोल्ड की स्टिचिंग दी गई है जो देखने में काफी प्रीमियम लगती है। कंपनी ने इसे एक खास पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। एक्सयूवी700 में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कंपनी ने इसके इंजन में सामान्य एक्सयूवी 700 से कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। यह उसी इंजन के साथ उपलब्ध करवाई जा रही है।
वहीं दीपावली से पहले बाज़ार में लॉन्च हुई कंपनी की इस फ्लैगशिप एसयूवी को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। महिंद्रा का कहना है कि एक्सयूवी700 की अब तक देश में तकरीबन 65 हज़ार बुकिंग हो चुकी हैं और महिंद्रा का लक्ष्य है कि वह अगले साल जनवरी तक 14 हज़ार लोगों तक इसकी डिलीवरी पहुंचाए। गौरतलब है कि कंपनी ने दीपावली से पहले एक्सयूवी700 की डिलीवरी ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दी है।