ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है Aprilia RS440, कंपनी ने शेयर किया टीजर, जानें कब होगी एंट्री और खूबियां
Aprilia RS 440 पर काफी लंबे समय से काम कर रही है। इससे ये पता चलता है कि Aprilia आने वाले समय में भारत में RS440 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें वर्तमान में अप्रिलिया ने भारत की वेबसाइट पर कुल छह मॉडल लिस्ट किए है। कंपनी भारत में पहले से RS660 Tuono 660 RSV4 1100 Factory Tuono Factory की सेल करती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 01 Sep 2023 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप स्पोर्टी लुक वाली बाइक के शौकीन है और अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, मिडिलवेट सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ने के कारण Aprilia आने वाले RS440 के साथ एक नई बाइक लेकर आने वाली है। इटालियन ब्रांड 7 सितंबर 2023 को अपनी बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।
Aprilia RS 440 टीजर
Aprilia RS 440 पर काफी लंबे समय से काम कर रही है। लेकिन अब तक इसपर कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ था। अभी कुछ महीने पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान विदेशों में कई बार देखा गया है। विदेश में ही नहीं बल्कि, कुछ दिनों में पहले इसे भारत में भी देखा गया है,टेस्टिंग के दौरान ।
भारत में RS440 आने वाले समय में हो सकती है लॉन्च
इससे ये पता चलता है कि Aprilia आने वाले समय में भारत में RS440 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें, वर्तमान में अप्रिलिया ने भारत की वेबसाइट पर कुल छह मॉडल लिस्ट किए है। जिसमें सभी स्कूटर है। आपको बता दें, कंपनी भारत में पहले से RS660, Tuono 660, RSV4 1100 Factory, Tuono Factory की सेल करती है।इटालियन सुपर बाइक ब्रांड RS440
इटालियन सुपर बाइक ब्रांड RS440 के साथ भारतीय बाजार में फिर से एंट्री करने की प्लानिंग कर रहा है। इस बाइक का प्रोडक्शन भारत में महाराष्ट्र के पुणे के बाहर बारामती में कर सकती है। अप्रिलिया के ब्रांड मूल्य को ध्यान में रखते हुए, RS440 की कीमत समान रूप टक्कर देने वालों के आस -पास ही हो सकती है।