Move to Jagran APP

Aprilia SR 160 BS6 कैसे है Honda Activa BS6 से ज्यादा पावरफुल, पढ़ें कंपेरिजन

Aprilia SR 160 BS6 और Honda Activa BS6 में से कौन सा स्कूटर ज्यादा पावरफुल है यहां जानें सबकुछ...

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 29 Dec 2019 04:19 PM (IST)
Hero Image
Aprilia SR 160 BS6 कैसे है Honda Activa BS6 से ज्यादा पावरफुल, पढ़ें कंपेरिजन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पियाजियो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय स्कूटर का नया बीएस-6 इंजन वेरिएंट Aprilia SR 160 लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस स्कूटर का कंपेरिजन भारतीय बाजार में पहले आ चुके Honda Activa BS-6 से करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर ज्यादा बेहतर है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Aprilia SR 160 में 160cc का BS-6 इंजन है जो कि 10.8 Bhp की पावर जेनरेट करता है।

इंजन और पावर के मामले में Honda Activa में 124cc का BS-6 इंजन दिया गया है जो कि 6.10 kW की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Aprilia SR 160 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 140mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda Activa BS6 के फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Aprilia SR 160 के फ्रंट में हायड्रॉलिक डबल-टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में हायड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात करें तो Honda Activa BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Aprilia SR 160 BS-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,431 रुपये है।

कीमत के मामले में Honda Activa BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है।

यह भी पढ़ें:मात्र 5.82 लाख रुपये में मिल रही 28Km का माइलेज वाली ये किफायती Sedan, फैमिली के लिए ऐसे है बेस्ट

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स