कर रहे हैं Tata की कमर्शियल गाड़ी खरीदने का प्लान, इस दिन से बढ़ने जा रहे हैं दाम
देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द ही सभी कारों और एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत कब से और कितनी बढ़ाने जा रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की ओर से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। कंपनी की ओर से किस तारीख से और कितनी कीमत बढ़ाने की जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी होंगी गाड़ियां
टाटा मोटर्स की ओर से बाजार में कई तरह के वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जल्द ही अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक एक जुलाई 2024 से सभी वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा।
कितनी होगी बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि जुलाई में कीमतों को दो फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि सभी मॉडल्स और उनके वेरिएंट्स की कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। कंपनी अपने वाहनों को इसलिए महंगा कर रही है क्योंकि लागत में बढ़ोतरी हो रही है।यह भी पढ़ें- ये तीन Expressway बदल देंगे बिहार की सूरत, 20 से ज्यादा जिले होंगे कनेक्ट