Ather 450S हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, केवल इतने पैसों में घर लाएं ये जबरदस्त ई-स्कूटर
Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत में 25000 तक की कटौती की है। दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 97500 रुपये है। इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने Ather 450S के बेस वेरिएंट की कीमत में 20000 रुपये की कटौती की है जबकि 450S प्रो पैक की कीमत में 25000 की कटौती की गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 10 Jan 2024 03:41 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत में 25,000 तक की कटौती की है। इस कदम के साथ Ather 450S के बेस वेरिएंट की कीमत अब 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) हो गई है, जबकि प्रो पैक वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) हो गई है। आइए, अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।
Ather 450S हुआ सस्ता
दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 97,500 रुपये है। इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने Ather 450S के बेस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है, जबकि 450S प्रो पैक की कीमत में 25,000 की कटौती की गई है।यह भी पढ़ें- Hyundai Creta Facelift vs Kia Seltos Facelift: दोनों में किसे खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा? यहां देखिए डिटेल्स
आधिकारिक जानकारी देते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड ने दावा किया है कि उसका लक्ष्य टू-टियर और थ्री-टियर बाजारों में आक्रामक बढ़ोतरी हासिल करना है और कीमत में कटौती उसी रणनीति का हिस्सा है। एथर को उम्मीद है कि कीमत में कटौती से ब्रांड अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेगा, क्योंकि कीमत में कटौती के साथ उसका सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर और अधिक किफायती हो गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।