Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ather 450 S कितनी खास? एथर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानें ये 5 बड़ी बातें

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखता है जिसमें अपने भाई एथर 450X की तरह ही कर्वी फ्रंट काउल एलईडी हेडलैंप और स्लीक एलईडी टेललाइट दिया गया है। स्पोर्ट मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 की टॉप स्पीड देती है। वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी रेंज देने में सक्षम है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 12 Aug 2023 07:56 AM (IST)
Hero Image
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानें सबकुछ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एथर ने 11 अगस्त को अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 S को लॉन्च कर दिया है। ये इंडियन मार्केट में ओला एयर को सीधे टक्कर देती है। हालांकि, ओला एयर से ये 10 हजार रुपये महंगी भी है। आइये 5 आसान प्वाइंट्स में समझते हैं। Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना कितने फायदे का सौदा है ?

एथर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ather 450 S

बेंगलुरु स्थित लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने बिल्कुल नया एथर 450एस स्कूटर पेश किया है। कंपनी ने व्यापक ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए एथर 450एस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, एथर 450S को लॉन्च करने का तब फैसला लिया गया, जब भारत सरकार ने फेम-2 सब्सिडी में भारी कटौती की घोषणा किया था।

450X की तरह है इसकी लुक और डिजाइन?

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखता है, जिसमें अपने भाई एथर 450X की तरह ही कर्वी फ्रंट काउल, एलईडी हेडलैंप और स्लीक एलईडी टेललाइट दिया गया है।

इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर में किया गया है कॉस्ट कटिंग?

Ather 450x से किफायती बनाने के लिए इसके डिजिटल स्पीडोमीटर को थोड़ा अलग बनाया गया है। Ather 450 S में टचस्क्रीन डिस्प्ले नहीं मिलता है। इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर को ऑपरेट करने के लिए इसमें बटन के नीचे एक ज्वॉयस्टिक दी गई है, जिससे आप इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर को कंट्रोल कर सकते है।

बैटरी पैक

Ather 450 S 2.9 किलोवॉट की बैटरी पैक से लैस है, जो 7.24 bhp और 22 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

रेंज और स्पीड

स्पोर्ट मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 की टॉप स्पीड देती है। वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी रेंज देने में सक्षम है। वहीं अगर आप केवल ईको मोड में चलाते हैं तो आपको 90 किमी की रियल वर्ड रेंज मिल जाएगी।