Ather 450x VS 450X Pro: बेस वेरिएंट से कितना एडवांस है एथर प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, आसान भाषा में समझें
Ather 450x बेस वेरिएंट और प्रो वेरिएंट दिखने में एक जैसी है लेकिन इसमें कई ऐसे डिफरेंस हैं कि जिसके चलते आपका राइडिंग एक्सपीरिएंस पूरी तरह से चेंज हो जाता है। इसलिए यहां आपको इन दोनों वेरिएंट का कम्पैरिजन लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 26 May 2023 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन बेस वेरिएंट और प्रो वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं दोनों वेरिएंट में कितना फर्क है। ताकि आप जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने जाएं तो आप सही प्रोडक्ट को चूज कर सकें।
Ather 450x VS 450X Pro वारंटी
Ather 450x Base Varient में आपको 3 साल/30 हजार किलोमीटर बैटरी और व्हीकल पर वारंटी मिल जाती है। वहीं Ather 450x pro pack में आपको व्हीकल पर वही 3 साल/30 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है। लेकिन बैटरी के मामले में प्रो वेरिएंट में अधिक वारंटी मिलती है। 450X प्रो में 5 साल/60 हजार किलोमीटर की रेंज मिलती है। उसके अलावा, (+) 70% SOH गारंटी मिलेगी।Ather 450x VS 450X Pro राइडिंग मोड
Ather 450x Base Varient में कोई भी मोड नहीं मिलता है, लेकिन अगर आप प्रो इलेक्ट्रिक स्कूट खरीदते हैं तो इसमें आपको स्मार्ट ईको, ईको, राइड और वार्प मोड मिल जाएंगे।Ather 450x VS 450X Pro फीचर्स में
Ather 450x प्रो में फीचर्स की भरमार है, लेकिन बेस वेरिएंट अगर आप लेने जाते हैं तो आपको थोड़े कम फीचर्स से काम चलाना पड़ेगा। Ather 450x प्रोमें पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, ऑटो इंडिकेटर कटऑफ, गाइड मी होम लाइट शामिल है। वहीं अगर आप बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको इनमें से एक भी फीचर्स नहीं मिलेंगे।