Move to Jagran APP

Ather Energy नए फैमिली स्कूटर पर कर रही काम, 450X सीरीज को भी मिलेगा नया मेंबर; जानिए डिटेल्स

Ather Energy के Co-founder और CEO तरुण मेहता ने पुष्टि की है कि वे भारतीय बाजार के लिए एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहे हैं। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इस फैमिली स्कूटर में स्लिम हेडलैंप और टेल लैंप यूनिट के साथ बहुत साफ डिजाइन है। दूसरा स्कूटर जिस पर एथर एनर्जी काम कर रही है वह 450 है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 22 Nov 2023 04:50 PM (IST)
Hero Image
Ather Energy की ओर से 2 नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy के Co-founder और CEO तरुण मेहता ने पुष्टि की है कि वे भारतीय बाजार के लिए एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहे हैं। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही भारतीय सड़कों पर ब्लैक और व्हाइट कैमोफ्लैग के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, ब्रांड ने 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के डेवलपमेंट पर काम करने की भी पुष्टि की है, जो पहली बार 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगा।

Ather का नया फैमिली स्कूटर

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इस फैमिली स्कूटर में स्लिम हेडलैंप और टेल लैंप यूनिट के साथ बहुत साफ डिजाइन है। इसमें एक ग्रैब रेल और एक लंबी और चौड़ी सीट है, जिसका मतलब है कि पीछे बैठने वाले और राइडर के घूमने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। इसमें पीछे बैठने वाले के लिए एक साइड स्टेप भी है और एक सपाट फर्श है, जिससे राइडर के लिए फ्लोरबोर्ड पर सामान रखना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिलों की तरह स्कूटर में क्यों नहीं होते गियर? जानिए इसके पीछे का असली साइंस

स्कूटर में अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है, यानी इसमें ट्यूबलेस टायर हैं। सामने डिस्क ब्रेक है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि स्कूटर हब-माउंटेड मोटर का उपयोग करेगा या बेल्ट-ऑपरेटेड मोटर का उपयोग करेगा। अभी तक, एथर के सभी स्कूटर बेल्ट-चालित मोटर का उपयोग कर रहे हैं। एथर के नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपटीटर TVS iQube होगा।

Ather 450 सीरीज को मिलेगा नया मेंबर

दूसरा स्कूटर जिस पर एथर एनर्जी काम कर रही है वह 450 है। तरुण का कहना है कि यह 450 सीरीज का डेवलप्ड प्रोडक्ट है और ये प्रीमियम कीमत के साथ आएगा। ये जानना महत्वपूर्ण है कि भले ही भारतीय बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में मौजूदा 450 सीरीज की कीमत अधिक है, लेकिन 450 सीरीज का प्रदर्शन, फीचर्स और हैंडल बढ़िया है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि 450 सीरीज को अधिक आकर्षक बनाने के लिए एथर क्या बदलाव करेगा।

यह भी पढ़ें- नई Honda CB350 को खास बनाएंगी एक्सेसरीज, RE Classic 350 को मिलने वाली है तगड़ी टक्कर