Ather 450S vs Ola S1 Air: दोनों में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए प्राइस, फीचर और रेंज सहित सभी डिटेल्स
Ather 450S की इलेक्ट्रिक मोटर का अधिकतम पावर आउटपुट 5.4 किलोवाट या 7.2 एचपी है जबकि Ola S1 Air की इलेक्ट्रिक मोटर 6 एचपी का पावर आउटपुट देती है। Ather 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये है जबकि Ola S1 Air की कीमत 20000 रुपये कम है राज्य सब्सिडी से पहले इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 04:52 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की दो सबसे पॉपुलर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने किफायती Electric Scooter लॉन्च किए हैं। एक तरह Ola Electric ने S1 Air लॉन्च किया है, वहीं दूसरी ओर Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल 450S को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये दोनो ई-स्कूटर एक-दूसरे को कंपीट करते हैं।
इन दोनों ई-स्कूटर की कीमत कम हो सकती है, लेकिन ऐसा लगता है कि इन्हें अच्छी तरह से पैक किया गया है, जो स्पेक्स और फीचर्स सहित सभी मोर्चों पर एक-दूसरे के खिलाफ हैं। अपने इस लेख में हम Ather 450S और Ola S1 Air के बीच सभी अंतरों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। साथ ही ये भी पता करेंगे कि इनमें से किसे खरीदना ज्यादा बेहतर होने वाला है।
इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन
Ather 450S की इलेक्ट्रिक मोटर का अधिकतम पावर आउटपुट 5.4 किलोवाट या 7.2 एचपी है, जबकि Ola S1 Air की इलेक्ट्रिक मोटर 6 एचपी का पावर आउटपुट देती है। दोनों एंट्री-लेवल स्कूटरों की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, लेकिन S1 एयर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थोड़ा तेज है।Ather 450S में 2.9 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की अनुमानित रेंज प्रदान करता है, जबकि Ola S1 Air की 3 kWh बैटरी 125 किमी की प्रमाणित रेंज के लिए अच्छी है। Ather 450S को होम चार्जर से 8 घंटे और 36 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि ओला एस1 एयर को 5 घंटे में चार्ज करने का दावा किया गया है।
इसका मतलब है कि S1 Air न केवल थोड़ी बेहतर रेंज प्रदान करता है, बल्कि इसे काफी कम समय में पूरी तरह चार्ज भी किया जा सकता है। दोनों ई-स्कूटर मल्टिपल राइडिंग मोड ऑफर करते हैं।
कीमत
Ather 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये है, जबकि Ola S1 Air की कीमत इससे 20,000 रुपये कम है, राज्य सब्सिडी से पहले इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। ध्यान दें कि ये दोनों इंट्रोडक्टरी प्राइज हैं और एक निश्चित बुकिंग/बिक्री माइलस्टोन हासिल होने के बाद इन कीमतों में थोड़ी सी बढ़ोतरी होगी।