Move to Jagran APP

Ather Halo Smart Helmet: कितने खास हैं एथर के ये स्मार्ट हेलमेट? 4 आसान प्वाइंट्स में समझ लीजिए

Ather Energy ने हाल ही में Ather Halo और Halo Bit नाम से दो हेलमेट लॉन्च किए हैं। Ather Halo स्मार्ट हेलमेट दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें एक फुली फेयर्ड हेलो स्मार्ट हेलमेट है दूसरा किफायती हेलो बिट हाफ फेस हेलमेट है। मौजूदा समय में कंपनी इसे केवल 12999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है। दूसरी ओर हाफ-फेस एथर हेलो बिट केवल 4999 रुपये में उपलब्ध है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 12 Apr 2024 11:40 AM (IST)
Hero Image
Ather Halo Smart Helmet की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy ने हाल ही में Ather Halo और Halo Bit नाम से दो हेलमेट लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नए फैमिली स्कूटर Rizta को भी 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। अगर आपके पास एथर स्कूटर है या निकट भविष्य में इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हेलो हेलमेट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए, इसको 4 बड़े प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

Ather Halo की कीमत

Ather Halo स्मार्ट हेलमेट दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें एक फुली फेयर्ड हेलो स्मार्ट हेलमेट है दूसरा किफायती हेलो बिट हाफ फेस हेलमेट है। एथर हेलो की कीमत 14,999 रुपये है। हालांकि, मौजूदा समय में कंपनी इसे केवल 12,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है। दूसरी ओर, हाफ-फेस एथर हेलो बिट केवल 4,999 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Ather Halo की बिल्ट क्वालिटी

Ather Halo हेलमेट को एथर जैसी स्टाइल वाले एर्गोनोमिक शेल के साथ डेवलप किया गया है। ओईएम ने कहा कि इसमें इंटीग्रेटेड वेंट हैं। हेलमेट के अंदर, एथर हेलो मॉडल में सॉफ्ट पैडिंग दी गई है। एथर एनर्जी का दावा है कि हेलो सीरीज के दोनों हेलमेट हाई-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ डेवलप किए गए हैं। ये हेलमेट ISI और DOT रेटिंग के साथ आते हैं।

Ather Halo के फीचर्स

एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट साउंड-डैम्पिंग तकनीक के साथ-साथ बिल्ट-इन हरमन कार्डन स्पीकर से लैस है। कंपनी दावा करती है कि बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ इस हेलमेट को पहनने के बाद राइडर बाहर की आवाज भी आसानी से सुन सकेगा। साथ ही इसे चिट-चैट फीचर भी मिलते हैं, जिससे राइडर और पिलियन आपस में बात कर सकेंगे। ये हेलो स्मार्ट हेलमेट एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज से जुड़ सकते हैं।

Ather Halo की बैटरी

स्मार्ट हेलमेट की Ather Halo Series वायरलेस चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। एथर हेलो के लिए वायरलेस चार्जर भी एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध है। एथर एनर्जी का दावा है कि हेलो स्मार्ट हेलमेट की बैटरी एक बार चार्ज होने पर सप्ताह भर चल सकती है।

यह भी पढ़ें- भारत में कैसे अप्लाई करें International Driving License, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस