1.12 लाख रुपये वाले Ather Rizta की एक हजार यूनिट्स हुई डिलीवर, मिलती है 159 किलोमीटर की रेंज
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता Ather की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपने स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ ने जानकारी दी है कि कुछ समय पहले लॉन्च हुए Ather Rizta Deliveries स्कूटर की एक हजार यूनिट्स को डिलीवर कर दिया गया है। स्कूटर में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु की स्टार्टअप Ather की ओर से फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किए गए Rizta की एक हजार यूनिट्स को डिलीवर कर दिया गया है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ ने सोशल मीडिया पर और क्या जानकारी दी है। इस स्कूटर में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हुई एक हजार यूनिट्स की डिलीवरी
एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ तरूण मेहता की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अपने फैमिली स्कूटर Rizta की एक हजार यूनिट्स को डिलीवर करने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। रविवार को कार्यक्रम के आयोजन में इसके ग्राहकों को डिलीवरी दी गई है।
तीन शहरों में हुआ आयोजन
एथर ने पुणे में ही रविवार को 501 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इसके साथ ही जयपुर, इंदौर जैसे शहरों में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाबी को ग्राहकों को सौंपा गया। इसके साथ ही इस स्कूटर को दक्षिण भारत के भी कई शहरों में डिलीवर किया जा रहा है।यह भी पढ़ें- June 2024 में बढ़ी Electric Scooters की मांग, जानें Top-5 में शामिल हुईं कौन-सी कंपनियां
जुलाई में शुरू हुई थी डिलीवरी
एथर ने अपने इस स्कूटर का प्रोडक्शन जून 2024 में ही शुरू किया था और जुलाई के पहले हफ्ते में ही इसकी डिलीवरी को शुुरू किया गया था। पुणे, इंदौर, जयपुर के साथ ही अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, नागपुर और आंध्र प्रदेश के कई शहरों में भी स्कूटर की डिलीवरी शुरू की गई है।मिलता है 56 लीटर स्टोरेज
एथर की ओर से इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें 56 लीटर की क्षमता का स्टोरेज ऑफर किया जाता है। जिसमें 34 लीटर बूट और 22 लीटर फ्रंट स्टोरेज है। साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 12 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड, स्किड कंट्रोल, लाइव लोकेशन, थेफ्ट अलर्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और पिंग माई स्कूटर जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
159KM की मिलेगी रेंज
कंपनी अपने इस स्कूटर में 2.9 kWh और 3.7 kWh क्षमता की बैटरी को देती है। जिससे इसे 123 और 159 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें जिस मोटर को दिया जाता है उससे 4.3 किलोवाट की पावर और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।1.12 लाख रुपये है कीमत
एथर के रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में ऑफर किया गया है। दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। मिड वेरिएंट को 1.27 लाख और टॉप वेरिएंट को 1.47 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें- Ather 450S Review: कम दाम में मिलेगा प्रो मॉडल का मजा! जानिए कितना खास है एथर का सबसे किफायती ई-स्कूटरRizta is finally hitting the road across the country!
Yesterday, we hit a milestone by delivering 1,000 units of Rizta across India, our largest single-day delivery to date.
Pune itself saw 501 Rizta deliveries yesterday. Despite the weather, it was amazing how customers still… pic.twitter.com/NWD43j2V36
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) July 29, 2024