Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जून से बढ़ जाएगी Ather Electric scooter की कीमतें, सस्ते रेट पर खरीदने का आखिरी मौका

अगर आप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सही मौका है। क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से फेम-2 सब्सिडी में बदलाव किए जा सकते हैं। जहां अब इस स्कूटर को खरीदने पर आपको अतिरिक्त शुल्क अदा करने पड़ सकता हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 23 May 2023 12:28 PM (IST)
Hero Image
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर कितनी मिलेगी छूट?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बढ़ी हुई तेल की कीमतों के कारण भारत की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में क्रांतिकारी बदलाव देखे गए हैं। इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत भारी मात्रा में छूट भी दी है। लेकिन अगले महीने से इस छूट में कटौती होने वाली है, जिसके कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगी होने वाली हैं। ऐसे में आपके पास यही महीना बचा है, जहां आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीद पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर कितनी मिलेगी छूट?

अगर आप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सही मौका है। क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से फेम-2 सब्सिडी में बदलाव किए जा सकते हैं। जहां अब इस स्कूटर को खरीदने पर आपको अतिरिक्त शुल्क अदा करने पड़ सकते हैं।

FAME II सब्सिडी योजना में होगा संसोधन

FAME II सब्सिडी योजना को साल 2019 में लाया गया था, जिसका उद्देश्य ईवी सेक्टर को बढ़ावा देना और खरीदारों पर वित्तीय बोझ कम करना है। लेकिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं और इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। 1 जून 2023 से इस सब्सिडी योजना में संशोधन होंगे, जो कीमतों को काफी प्रभावित करेंगे।

इस महीने एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना कितने फायदे का सौदा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आपको अधिक शुल्क अदा करना पड़ेगा। भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि को संशोधित कर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी। इसके चलते अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो 40 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।