Move to Jagran APP

Ather Energy 11 अगस्त को लॉन्च करेगी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

Ather Energy 11 अगस्त को 3 नए स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से दो के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। Ather 450S दिखने में कमोबेश 450X जैसा ही होगा। हालांकि ये कलर्ड एलीमेंट और एक नए एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसलिए उम्मीद है कि 450S में गूगल मैप्स और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी की कमी खलेगी।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Ather 450S के अलावा अबी तक अन्य किसी प्रोडक्ट का नाम नहीं पता चला है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने सोशल मीडिया पर एक नया टीज़र जारी किया है। इसमें पता चलता है कि कंपनी 11 अगस्त को तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है।

हालांकि,अभी तक Ather 450S के अलावा अन्य किसी प्रोडक्ट का नाम नहीं पता चला है। आपको बता दें कि एथर 450 एस कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। फिलहाल, निर्माता भारतीय बाजार में केवल 450X ही बेच रहा है। कंपनी इसे प्रो पैक और उसके बिना, दो वेरिएंट में बेचती है।

कैसे होंगे Ather के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर?

उम्मीद की जा सकती है कि बाकी दोनों स्कूटर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन होंगे। एक शिकायत जो कई लोगों ने बताई है वह प्रो पैक के बिना Ather 450X का चार्जिंग समय है। इसलिए, ऐसी संभावना है कि एथर चार्जिंग समय को कम करने के लिए बैटरी का आकार कम कर सकता है।

इसके अलावा संभावना है कि Athe 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी अपडेट करेगा। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि अभी कोई नई डिजाइन लैंग्वेज या प्लेटफॉर्म पेश नहीं करेगी।

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन

नए स्कूटर की बात करें तो Ather 450S दिखने में कमोबेश 450X जैसा ही होगा। हालांकि, ये कलर्ड एलीमेंट और एक नए एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसलिए, उम्मीद है कि 450S में गूगल मैप्स और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी की कमी खलेगी।

Ather का ये किफायती स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा कर रहा है। उम्मीद है कि 450S में 450X के समान ही इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा, यह देखते हुए कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टॉप स्पीड समान ही है।