Audi Q3 इस दिन हो सकती है लॉन्च, इतनी हो सकती है इस लग्जरी कार की कीमत
इस कार का केबिन काफी लग्जरी है। केबिन का अगला आधा हिस्सा Q3 SUV के समान दिखता है। लेकिन इसकी इंटीरियर डिजाइन में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे क्यूं 3 से अलग बनाती हैं। इसकी सीटें भी इलेक्ट्रिकल पावर्ड है। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी इस महीने अपनी अपकमिंग लग्जरी कार 2023 Audi Q3 Sportback को इंडियन मार्केट में लाने के लिए तैयार है। इस गाड़ी को पहले ही पेश किया जा चुका है। जहां मैन्यूफैक्चरर ने इसकी सारी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमतों का घोषणा 13 फरवरी को होने वाली है। आइये जानते हैं इसकी खासियतों और संभावित कीमतों के बारे में।
2023 Audi Q3 Sportback: interior and features
इस कार का केबिन काफी लग्जरी है। केबिन का अगला आधा हिस्सा Q3 SUV के समान दिखता है। लेकिन इसकी इंटीरियर डिजाइन में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे क्यूं 3 से अलग बनाती हैं। इसकी सीटें भी इलेक्ट्रिकल पावर्ड है। इसके अलावा इसमें पूरी तरह से फीचर्ड इंफोटेनमेंट और डिजिटल डायल स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल पावर टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर और 10-स्पीकर साउंड सिस्टम आदि स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।Audi Q3 Sportback इंजन
इस लग्जरी कार में आपको 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ, एसयूवी 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।सेफ्टी फीचर्स से लैस है Audi Q3 Sportback
लग्जरी कारें वैसे ही सेफ्टी के मामले में काफी एडवांस होती हैं। ठीक उसी तरह इस गाड़ी में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ये कार और भी स्मार्ट हो जाती है। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट,स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील भी इसमें मिलता है।