Audi Q3 Sportback : क्यू3 सेगमेंट में ऑडी ने उतारी पहली कूपे SUV, मिल रही 220kph की जबरदस्त स्पीड
Audi Q3 Sportback Launch Price and Features Audi India वाहन निर्माता ऑडी ने अपनी नई क्यू3 स्पोर्टबैक कार को लॉन्च कर दिया है। इसे अपने बेस मॉडल की तरह ही इंजन दिया गया है और फीचर्स में बहुत-से नए अपडेट्स देखने को मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 13 Feb 2023 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने भारत में नई क्यू3 स्पोर्टबैक कूप एसयूवी ( Q3 Sportback Coupe SUV) को लॉन्च कर दिया है। यह अपने सेगमेंट की पहली कूपे एसयूवी है, जिसमें 220 किमी प्रति घंटे की जबरदस्त स्पीड के साथ एक स्पोर्ट कार के सारे गुण देखने को मिलते हैं।
Q3 स्पोर्टबैक केवल टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में उपलब्ध है और मानक Q3 SUV की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी है। वहीं, डिजाइन के मामले में इसे यह काफी हद तक पहले से मौजूद Q3 मॉडल के समान ही दिखती है।
Audi Q3 Sportback का इंजन
ऑडी की लग्जरी कार में Q3 SUV के समान ही 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ, एसयूवी 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और यह 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
नई स्पोर्टबैक का डिजाइन
डिजाइन के लिए Q3 स्पोर्टबैक को S-लाइन स्टाइलिंग पैक मिलता है। इसकी लंबाई 4,518mm, चौड़ाई 1,843mm और ऊंचाई 1,558mm है। इसके फ्रंट में एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल है जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है। साथ ही साइड को सिल्वर फिनिश मिलता है। 18-इंच के अलॉय व्हील्स और शार्प रेक्ड रूफलाइन नई क्यू3 स्पोर्टबैक को और शानदार बनाते हैं और एसयूवी में 10-स्पोक को शामिल किया गया है।कलर ऑप्शन के लिए ऑडी Q3 स्पोर्टबैक 5 रंग विकल्पों के साथ ओएश हुई है। इसमें टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवरा ब्लू रंग हैं।