Audi Q8 e-tron का भारत आना हुआ तय, टीजर जारी, जानिए वेरिएंट से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ मिलेगा नया
Audi Q8 e-tron एक ऑल इलेक्ट्रिक कार है जिसे विदेशों के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। ऑडी ने इसका टीजर जारी किया है और इसे दो वेरिएंट में लाया जा सकता है। इस अपकमिंग लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी नीचे देखें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 11:12 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Audi Q8 e-tron Electric Car: अभी कुछ ही दिन पहले लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपने नए Q8 e-tron मॉडल को ग्लोबल लेवल पर पेश किया था। अब इसे भारत में लॉन्च किए जाने की बात कंफर्म हो गई है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया है, जो इस बात का संकेत है कि ऑडी भारत में भी इस मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि भारत में आने वाला मॉडल एक फुली-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। हालांकि, अपकमिंग कार पारंपरिक SUV में आएगी या इस कार को स्पोर्टबैक स्टाइल मिलेगा, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
कई अपडेट्स किए जा रहे हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग Audi Q8 e-tron ऑल इलेक्ट्रिक कार को बहुत से नए फीचर्स से लैस किया जाएगा। यह एक फेसलिफ्टेड ई-ट्रॉन मॉडल होगा, जिसके नाम के साथ Q8 प्रीफिक्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें दोनों हेडलैम्प्स को जोड़ने वाले डीआरएल स्ट्रैप को भी रखा गया है।