Move to Jagran APP

AUTO EXPO 2023: Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देने आई Keeway SR250, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

Keeway SR250 ऑटो एक्सपो 2023 में Keeway SR250 को लॉन्च कर दिया है। Keeway SR250 16hp 16Nm 223cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की टक्कर कावासाकी W175 टीवीएस रोनीन से है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Jan 2023 05:11 PM (IST)
Hero Image
Keeway SR250 comes to compete with Royal Enfield Hunter 350
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में रेट्रो बाइक को काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें दिन पर दिन रेट्रो बाइक की पॉपुलैरिटी युवाओं के बीच बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए एक नई रेट्रो बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऑटो एक्सपो 2023 में  Keeway SR250 को लॉन्च कर दिया है।

कीमत

आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 1.49 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं ये नियो-रेट्रो बाइक हाल ही में लॉन्च हुई SR125 के बाद कीवे की SR लाइन-अप में दूसरा मॉडल है।

इंजन

Keeway SR250  16hp, 16Nm, 223cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की टक्कर कावासाकी W175, टीवीएस रोनीन से है। Keeway SR250  पावर देने के लिए  एक एयर-कूल्ड, 223cc, सिंगल-सिलेंडर दिया गया है जो 7,500rpm पर 16hp और 6,500rpm पर 16Nm का टार्क जनरेट करता है। यह एक साधारण रेट्रो रोडस्टर एक हल्की मोटरसाइकिल है। कीवे SR250 में 14.2 लीटर का फ्यूल टैंक है। ब्रेकिग के लिए इसे 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 210 मिमी रियर डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है।  

स्क्रैम्बलर टायर स्टांस

कीवे SR250 पुराने जमाने के स्क्रैम्बलर टायर स्टांस के साथ आती है , जिसमें ब्लॉक पैटर्न टायर्स, मल्टी-स्पोक व्हील्स, चॉप्ड फेंडर्स, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे कुछ रेट्रो डिजाइन तत्व मिलते हैं।

फीचर्स

फीचर्स के रूप में इस मोटरसाइकिल में एक गोल सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज मिलता है। पावरट्रेन के लिए इसमें में 250cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है। वहीं इस मोटरसाइकिल का इंजन लो और मिड रेंज दोनों में टॉर्क से भरपूर मशीन के रूप में आता है। 

ये भी पढ़ें-

Auto Expo 2023: भारतीय बाजार में BYD Seal हुई शोकेश, जानिए क्या है इसमें खास

AUTO EXPO 2023 : BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 7.3 सेकंड में मिलेगी 100 KMPH की रफ्तार