Move to Jagran APP

Auto Expo 2023: भारतीय बाजार में BYD Seal हुई शोकेस, जानिए क्या है इसमें खास

Auto Expo 2023 चीन की वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली बार BYD सील सेडान का प्रदर्शन किया है। वहीं ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 में दुनिया का पहला 8-इन-1 उच्च दक्षता वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 11 Jan 2023 02:42 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2023 02:42 PM (IST)
Auto Expo 2023: BYD Seal showcased in the Indian market

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चीन की वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली बार BYD SEAL सेडान का प्रदर्शन किया है।आपको बता दे इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) और अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी पर बेस्ड है। वहीं ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 में दुनिया का पहला 8-इन-1 उच्च दक्षता वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। BYD सील BYD की CTB (सेल टू बॉडी) तकनीक का इस्तेमाल करने वाला है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Atto 3 को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है। 

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हैडलाइट्स के साथ क्रोम स्ट्रिप है। एटो 3 में एक मजबूत शोल्डर लाइन, सी-पिलर पर एक टेक्सचर्ड क्रोम प्लेट और 18 इंच के अलॉय व्हील्स का एक अच्छा खासा सेट है। पीछे की तरफ कार में एक फुल - चौड़ाई वाला लाइट बार है जो एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ता है। 

ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड

आपको बता दे इलेक्ट्रिक सेडान ब्रांड के ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) और इसकी बैटरी अल्ट्रा-सेफ ब्लेड पर बेस्ड है।  ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 में दुनिया का पहला 8-इन-1 क्षमता वाला पहली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। 

ओशन एस्थेटिक्स डिजाइन

ये सेडान 4,800 मिमी लंबी, 1,875 मिमी चौड़ी, 1,460 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,920 मिमी है। डिजाइन  के मामले में सील ओशन एक्स कॉन्सेप्ट से अपने डिजाइन को अपनाती है। बीवाईडी की 'ओशन एस्थेटिक्स डिजाइन को दर्शाती है।

बैटरी पैक

इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है , जिसमें 61.4kWh यूनिट शामिल है जो 550km रेंज को प्रदान करता है और दूसरा  82.5kWh पैक 700km का दावा करती है। छोटी बैटरी पैक 110kWH तक की चार्जिंग क्षमता के साथ आता है और बड़ा 150kWH का रेंज करता है। ये 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें-

Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगी 550 किमी रेंज

Auto Expo 2023: Shahrukh khan की मौजूदगी में हुई Hyundai Ioniq5 लॉन्च


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.