Auto Expo 2023: लहराएगा इन टॉप ब्रांड का परचम, जानिए कौन से मॉडल्स होंगे शोकेस
11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में विजिटर को 13 से लेकर 18 तारीख तक उन गाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा जिसे मारुति टोयोटा टाटा किआ महिंद्रा जैसी तमाम कंपनियां शो-केस करने वाली हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस बार का Auto Expo 2023 बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि कोविड के बाद यह पहली बार होने जा रहा है। यहां सभी बड़े ब्रांड अपने एडवांस और फ्यूचरस्टिक गाड़ियों को दिखाने जा रहे हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में भाग लेने वाले कुछ टॉप प्लेयर्स का जिक्र हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं और उनके अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में भी नीचे बताने जा रहे हैं। आप ऑटो एक्सपो में जाएं तो इन गाड़ियों को नजदीक से जरूर देखें।
Maruti Suzuki
मारुति अपनी कई मॉडल्स को ऑटो एक्सपो में दिखा सकती है। हालांकि, मारुति उन गाड़ियों को भी दिखाने के लिए तैयार है, जिसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। जिसमें Maruti Suzuki YY8 EV Concept, Maruti Suzuki Jimny 5-door, Maruti Suzuki YTB (Baleno-based coupe SUV) शामिल हैं।
Tata Motors
टाटा मोटर्स भी ऑटो एक्सपो में ऐसे प्रोडक्ट्स को शो करने वाली है, जिसे सामने से आज तक आम जनता ने नहीं देखा है। इन गाड़ियों में Tata Punch EV, Tata Curvv Concept, Tata Avinya Concept, Tata Harrier Facelift, Tata Safari Facelift शामिल हैं।
Toyota
टोयोटा अपने हालिया लॉन्च Toyota Innova Hycross को ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाने के लिए तैयार है। इसके अलावा, कंपनी Toyota GR Corolla LC300 को भी शोकेस कर सकती है।Hyundai
हुंडई भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपने बेहतरनी मॉडल्स को पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें Hyundai Ioniq 5, Hyundai Ioniq 6, Hyundai Nexo FCEV, Hyundai Ai3 Concept, Hyundai Creta Facelift शामिल हैं।
MG Motors
एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Air City EV को शोकेस करने के लिए तैयार है। इसके अलावा एमजी MG Hector, Hector Plus Facelift, MG 4 electric hatchback, MG5 Estate MG6 sedan को भी दिखा सकती है।