Move to Jagran APP

Auto Expo 2023: Toyota Mirai Hydrogen Fuel-Cell कार ने बिखेरा जलवा, दिखे नए जनरेशन वाले फीचर्स

Auto Expo 2023 Toyota Mirai Hydrogen Fuel-Cell Car को पेश कर दिया गया है। यह एक हाइड्रोजन कार है जिसका मतलब है कि इससे जीरो कार्बन उत्सर्जन होता है। वहीं इसमें हाइड्रोजन फ्यूल-सेल का इस्तेमाल भी किया गया है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 13 Jan 2023 04:06 PM (IST)
Hero Image
Toyota Mirai Hydrogen Fuel-Cell Showcased At Auto Expo 2023
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Mirai Hydrogen Fuel-Cell: वाहन निर्माता कंपनी टोयोया ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शानदार गाड़ियों को पेश किया है। Toyota bZ4X के बाद कंपनी ने अपनी दूसरी जनरेशन की मिराई हाइड्रोजन फ्यूल-सेल व्हीकल (FCEV) को पेश किया है। इसे बेस मॉडल के आने के छह साल बाद पेश किया गया है। मिराई जीए-एल रियर-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें शानदार फीचर्स को लैस किया गया है।

टोयोटा मिराई FCEV

टोयोटा फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) हाइड्रोजन द्वारा संचालित है, जिससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है। मिराई हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक से 174hp बनाती है और कहा जाता है कि इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 640 किमी है। साथ ही इसमें तीन हाइड्रोजन टैंकों को जोड़ा गया है, जिससे इसकी कुल रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है। गौरतलब है कि मिराई कार टोयोटा फ्यूल सेल सिस्टम हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच प्रतिक्रिया से बिजली पैदा करती है।

Toyota Mirai का डिजाइन

नई मिराई के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लीक स्टाइलिंग, लो स्लंग स्टांस और शानदार लुक दिया गया है। कार के केबिन में हॉरिजॉन्टल 12.3 इंच के टचस्क्रीन के साथ हाई-स्पेक वेरिएंट्स में थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, कलर हेड-अप डिस्प्ले और कई ADAS टेक दिए गए हैं। पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियरव्यू मिरर, वायरलेस चार्जर के साथ टोयोटा टीममेट सॉफ्टवेयर भी देखने को मिलता है।

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इसे भारत में पेश किया था। भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाइड्रोजन कार को पेश किया था। यानी कि यह पहली बार नहीं है जब टोयोटा मिराई को लोगों के सामने पेश किया गया हो। कार निर्माता ने मार्च 2022 में भारत के लिए मॉडल का मूल्यांकन करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

ये भी पढ़ें-

Auto Expo Day 1 Summary: मारुति, टाटा, हुंडई सहित कई कंपनियों ने दिखाया जलवा, पहला दिन रहा इन गाड़ियों के नाम

Auto Expo 2023 Day 2 Highlights: LML से लेकर Maruti Jimny तक...ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन इन गाड़ियों की रही चर्चा