Automobile News Roundup: Kia की बढ़ती कीमतों से लेकर मारुति की अपकमिंग कार तक, ऑटोमोबाइल में आज ये रहा खास
Auto News Roundup अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं और इससे जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद करते है लेकिन इतना समय नहीं की एक-एक खबरों के लिंक तक जा सकें। तो आज दिनभर की सुर्खियों के बारे में नीचे पूरी डिटेल्स में पढ़ सकते हैं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 14 Feb 2023 07:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल सेगमेंट में आज काफी हलचल देखी गई। Volvo और Honda City जैसी गाड़ियों की जहां लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें सामने आई हैं । वहीं, किआ इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा दिया है। गाड़ियों और उससे जुड़े कारोबार में आज दिनभर क्या हुआ, इससे जुड़ी सारी जानकारी बस एक क्लिक में पढ़ें।
Maruti लॉन्च करेगी 3 कारें
वाहन निर्माता कंपनी मारुति ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट जल्द लाने वाली है। इसके अलावा, FRONX और JIMNY को भी हाल के दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। ये तीनों ही कारों को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और इन्हें इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।इंडोनेशिया में लॉन्च होगी मारुति की कार
मारुति ग्रांड विटारा को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा रहा है। इस गाड़ी को 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन में टोयोटा-सोर्स में एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होता है। यह इंजन 79hp की पावर और 141Nm का पीक टॉर्क बनाता है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
Okinawa स्कूटरों मे ऑफर
ओकिनावा (Okinawa) अपने चुनिंदा स्कूटरों पर वैलेंटाइन-डे ऑफर (Valentine's day Offer) दे रही है। ऑफर के तहत ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर कुल 12,500 रुपये बचा सकते हैं। इस ऑफर के तहत PraisePro, Okhi-90, Okinawa R 30 लाइट और iPraise+ जैसे मॉडलों को शामिल किया गया है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।