Ola S1 Air के नए वेरिएंट लॉन्च से लेकर Innova Hycross की वेटिंग पीरियड तक, आज कौन-सी रहीं ऑटो की खास खबरें
Auto News Today ABB FIA Formula E World Championship इस सप्ताह के अंत में शुरू होगी। भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है।मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 09 Feb 2023 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto News Roundup: दिन भर ऑटो में एक से बढ़कर खबरें आई हैं। आप इन सब बड़ी खबरों को एक ही पेज में पढ़ सकते हैं।आज हम आपको दिन भर में ऑटोमोबाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के बारें बताएगें। चलिए एक क्लिक में पढ़ते हैं आज कौन -कौन सी घटनाएं हुई हैं।
ABB FIA Formula E World Championship इस सप्ताह के अंत में शुरू होगी
सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए मंच तैयार करते हुए, टैक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिफिकेशन में बदलाव के लिए एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship ) की पहली रेस इस सप्ताह के अंत में हैदराबाद में होगी। एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप इस सप्ताह के अंत में हैदराबाद ई-प्रिक्स के उद्घाटन के साथ भारत में अपनी पहली रेस के लिए तैयार है। यहां पढ़ें
Ola S1 और S1 Air को मिला 2 kWh का बैटरी ऑप्शन
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट Ola S1 & S1 Air भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है और मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। छोटा बैटरी पैक 2.5 kWh बैटरी पैक की जगह लेता है, जिसे S1 Air कहा जाता है। इसकी कीमत 84,999 रुपये है। इस बीच, S1 2 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यहां पढ़ेंMaruti spresso से कितनी मिलती जुलती है Renault Kwid
इन दोनों कारों में 5 लोगों के बैठने की जगह है। मारुति एस-प्रेसो में फन्ट्र की तरफ बोनट के ऊपर चार स्क्वायर क्रोम के बीच सुजुकी का लोगो काफी शानदार है। वहीं Renault Kwid में फ्रंट ग्रिल के हेडलाइट्स के बीच renault का लोगो ,काफी यूनिक लगता है।दोनों कारों का माइलेज काफी दमदार है। Renault Kwid 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। वहीं मारुति Spresso 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। यहां पढ़ें
इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर HERO ने बनाया तगड़ा प्लान
हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार को लेकर हीरो का अपना उच्च लक्ष्य निर्धारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति में तेजी लेकर आना है और अपने पोर्टफोलियो में नए-नए वाहनों का विस्तार करना है। कंपनी का प्लान विभिन्न खंडों को पूरा करने के लिए अगले 18-20 महीनों में ईवी की एक सीरीज शुरू करने की योजना है।यहां पढ़ेंइनोवा हाइक्रॉस एमपीवी वेटिंग पीरियड
Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपने इनोवा हाई क्रॉस एमपीवी को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे एमपीवी के बेस मॉडल की कीमत 18.3 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 28.97 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है। अगर आपने इस कार को बुक कराया है तो आपको इस कार के लिए लंबा इंतजार करना होगा इस कार का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का है, वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड के लोअर वेरिएंट के लिए लगभग 10 महीने का वेटिंग पीरियड है। यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें-Ola S1 and S1 Air: Ola S1 और S1 Air को मिला 2 kWh का बैटरी ऑप्शन, कीमत 84,999 रुपये से शुरू
Maruti की बादशाहत को कायम रखती है ये कार, आखिर क्यों है लोगों में इसका क्रेज?