Auto News Weekly Roundup: इस हफ्ते ऑटो जगत में हुआ धमाल, लॉन्च हुई ये कारें; कुछ की बुकिंग हुई चालू
Auto News Weekly Roundup इस हफ्ते लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 आरएक्स एसयूवी को दो वेरिएंट में किया है। वहीं लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी यूरस एस एसयूवी लॉन्च की है। टाटा ने अपनी आने वाली Altroz iCNG की बुकिंग चालू कर दी है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 22 Apr 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।भारतीय बाजार में इस हफ्ते ऑटो इंडस्ट्री में काफी कुछ हुआ है। एक से बढ़कर शानदार कारों की लॉन्चिंग देखी गई है। लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 आरएक्स एसयूवी को दो वेरिएंट में किया है, जिसकी कीमत 95.80 लाख रुपये और 1.18 करोड़ रुपये है।
वहीं टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली Altroz iCNG की बुकिंग चालू कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इले वेबसाइट से बुक करा सकते हैं। वहीं लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी यूरस एस एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये है।
Lexus 2023 RX SUV
भारतीय बाजार में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी में से एक Lexus ने अपना नया वेरिएंट 2023 RX SUV को लॉन्च किया है। इस कार में दो वेरिएंट RX350h लग्जरी और RX500h F-Sport+ - SUV मिलते हैं। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और वायर्ड Android Auto और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसकी कीमत 95.80 लाख और RX500h F-Sport+ की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है।Lamborghini Urus S
Lamborghini Urus S लाइन -अप में दूसरा मॉडल है। जिसे कंपनी ने 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत में लॉन्च किया है। इसमें कॉस्मेटिक अपग्रेड मिला है। इसके साथ ही इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन है। ये कार 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें छह अलग ड्राइव मोड मिलता है।