Auto Sales Report: Maruti Suzuki की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी, ग्रोथ के मामले में दूसरी कंपनियों का ऐसा रहा हाल
ऑटोमेकर्स ने फरवरी 2024 की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है। जिससे पता चलता है कि बिक्री के मामले में सभी ने वृद्धि दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री के मामले में फरवरी 2024 में 19 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है। जबकि इसी साल जनवरी में ये आंकड़ा 12 प्रतिशत था। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी 2024 खत्म हो चुका है और सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने इस माह के बिक्री के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। इस महीने सभी की बिक्री में कुछ न कुछ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। टू-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल (PV) दोनों ही सेगमेंट के वाहनों के प्रति ग्राहकों ने जमकर रुझान दिखाया है। यहां सभी ऑटोमेकर्स के बिक्री के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं।
Maruti Suzuki और Hyundai
Maruti Suzuki ने फरवरी 2024 में रिकॉर्ड 197,471 यूनिट्स की बिक्री है। इनमें 163,397 घरेलू यूनिट शामिल हैं। साल-दर-साल के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने 9 प्रतिशत की वृद्धि घरेलू मार्केट में दर्ज की है।
हुंडई ने भी बिक्री के मामले में वृद्धि हासिल की है। पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान बिक्री का आंकड़ा कम था। लेकिन इस बार 6.8 प्रतिशत की बिक्री के साथ ये 50,201 यूनिट्स का हो गया है।
Tata Motors और MG Motor
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री के मामले में फरवरी 2024 में 19 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है। जबकि इसी साल जनवरी में ये आंकड़ा 12 प्रतिशत था। वहीं, फरवरी में एमजी मोटर ने 18 प्रतिशत से अधिक की बिक्री वृद्धि दर्ज की है।जनवरी में बेची गई 3,825 यूनिट्स की तुलना में 4,532 इकाइयां बेचीं। इस बीच होंडा कार्स इंडिया ने फरवरी 2024 में घरेलू बिक्री में 17 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। जिसमें 7,142 यूनिट्स बेची गईं हैं।